तेलुगू इंडस्ट्री से बौलीवुड में एंट्री करने वाली अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह फिल्म या‍रियां के बाद एक बार फिर बौलीवुड में छाने को तैयार है. ये पंजाबी कुड़ी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म अय्यारी को लेकर चर्चा में हैं. वह इस फिल्म में एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और मनोज बाजपेयी के साथ नजर आएंगी.

A post shared by Rakul Singh (@rakulpreet) on

पिछले काफी समय से अपनी फिल्म के प्रमोशन में जुटी रकुल प्रीत अब अपने एक बोल्ड फोटोशूट को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं. उन्होंने एक प्रतिष्ठित मैगजीन के लिए ये बोल्ड अवतार लिया है. इस फोटोशूट की कुछ तस्वीरों को रकुल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. रकुल के ये फोटोज काफी वायरल हो रहे हैं.

A post shared by Rakul Singh (@rakulpreet) on

मैगजीन के लिए कराए गये इस बोल्ड फोटोशूट में वह काफी खूबसूरत और स्टनिंग लग रही हैं. इन तस्वीर में रकुल व्हाइट शौर्ट ड्रैस में नजर आ रही हैं. इस फोटो में उन्होंने फ्लावर प्रिंट का श्रग लिया हुआ है.

A post shared by Rakul Singh (@rakulpreet) on

आपको बता दें कि दिल्ली के पंजाबी परिवार में जन्मीं रकुल प्रीत ने कन्नड़ इंडस्ट्री से अपने ऐक्टिंग करियर की शुरुआत की. उन्होंने दिल्ली के जीसस एंड मैरी कौलेज से पढ़ाई पूरी की और 18 साल की उम्र में ही मौडल के रूप में अपना सफर शुरू कर दिया था. एक्टर के अलावा रकुल गोल्फ खिलाड़ी भी हैं और नेशनल लेवल पर खेल भी चुकीं है. रकुल का हैदराबाद में एक जिम भी है. बताया जाता है कि शहर में उन्‍होंने 3 करोड़ रुपये का मकान भी खरीदा है ज‍समें वह अपने माता-पिता के साथ रहती हैं.

A post shared by Rakul Singh (@rakulpreet) on

रकुल ने साल 2014 में फिल्म यारियां से बौलीवुड में डेब्यू किया था. रकुल की फिल्म अय्यारी पहले 9 फरवरी को रिलीज होने वाली थी लेकिन फिल्म में कुछ बदलाव की वजह से इसे अब 16 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा. देखते हैं बौलीवुड में इस फिल्म के जरिए रकुल का करियर ग्राफ किस मुकाम तक पहुंचता है.

VIDEO : रोज के खाने में स्वाद जगा देंगे ये 10 टिप्स

ऐसे ही वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक कर SUBSCRIBE करें गृहशोभा का YouTube चैनल.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...