बौलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान फिल्म इंडस्ट्री की पौपुलर स्टार डाटर्स में से एक हैं. सुहाना खान न तो अभी फिल्मों में आई हैं और न ही आने की तैयारी ही कर रही हैं, लेकिन वह जहां भी नजर आती हैं, वहां उनका अंदाज छा जाता है.
फिर चाहें पापा के साथ किसी इवेंट में नजर आया सुहाना का लुक हो या फिर सुहाना की एक्टिंग का कोई पुराना वीडियो हो. किंग खान की बेटी का हर अंदाज लोगों द्वारा काफी पसंद किया जाता है.
सोशल मीडिया पर अक्सर सुहाना की तस्वीरें वायरल होती रहती है. हाल ही में गौरी खान ने अपनी बेटी की एक हाट और ग्लैमरस तस्वीर को साझा किया है, इसमें सुहाना बेहद स्टनिंग और कौन्फिडेंट से भरपूर नजर आ रही हैं. यह फोटो इंटरनेट पर काफी वायरल भी हो रही है.
कुछ दिन पहले ही गौरी खान ने बेटी सुहाना और अबराम के साथ अपनी एक फोटो शेयर की है. इस फोटो में वह सब बीच के किनारे मजे करते नजर आ रहे थे. यह फोटो मालीबू बीच का है, जिसमें उनके साथ बेटी सुहाना बिकिनी में सनबाथ लेती नजर आईं.
इसके बाद इंस्टाग्राम पर स्वीमिंग पूल में नहा रही सुहाना का फोटो भी काफी वायरल हुआ. इस फोटो में सुहाना रौयल ब्लू स्विमवीयर में एक अलग अंदाज में पोज देती दिखी जो किसी फिल्मी सीन से कम नहीं लग रहा.
लगभग एक महीने पहले सुहाना लैक्मे फैशन वीक में नजर आई थीं और इसके बाद सारी नजरें उन्हीं की तरफ मुड़ गईं. वह सफेद जींस और ब्लैक हाल्टर नेक ड्रेस में काफी हाट अंदाज में नजर आईं. एक्टर चंकी पांडे की बेटी अनन्या और संजय कपूर की बेटी शनाया भी उनके साथ नजर आई थीं.
17 साल की सुहाना इन दिनों अपने परिवार के साथ खूबसूरत लम्हें बिता रही हैं. मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ाई करती हैं. गौरतलब है कि शाहरुख ने गौरी छिब्बर (अब खान) से 25 अक्टूबर, 1991 को शादी की थी. जोड़ी के तीन बच्चें हैं.