बॉलीवुड के नवाब खानदान की बहू और सैफ अली खान की पत्नी इन दिनों अपनी बॉलीवुड में दूसरी पारी की तैयारी में लगी हुई है और उनकी इस पारी की शुरुआत जल्द ही उनकी आने वाली फिल्म वीर दी वेडिंग से हो जाएगी. जी हां करीना जल्दी ही रिया कपूर के निर्देशन में बन रही फिल्म वीर दी वेडिंग से बॉलीवुड में कमबैक करने वाली हैं.

आपको बता दे कि बीते एक साल से उन्होंने फिल्मों में काम नहीं किया है, इसका कारण उनका बेबी है जिसे उन्होंने 20 दिसंबर को जन्म दिया है. और अब उनका बेबी 9 महीने का हो चुका है, ऐसे में करीना एक बार फिर अपने काम पर वापस लौट गई हैं.

हाल ही में वे अपने कमबैक को लेकर मीडिया से रूबरू हुई. जहां उन्होंने एक बहुत ही बड़ा खुलासा किया. करीना ने कहा कि जब वे सैफ अली खान से शादी करने का फैसला ले चुकी थी तो बहुत से लोगों ने उन्हें सलाह दी थी कि वे सैफ अली खान से शादी न करे. लेकिन उन्होंने सिर्फ अपने दिल की सुनी. आपको बता दे कि करीना की कमबैक फिल्म वीर दी वैडिंग में उनके साथ में सोनम कपूर और स्वरा भास्कर भी नजर आएंगी.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...