डौन 3’ में कौन होगा हीरो
Film Story.‘ कुछ समय पहले तक एक अदद हिट फिल्म तलाश रहे रणवीर सिंह की फिल्मधुरंधरकमाई के मामले में सब से आगे निकल चुकी है और अब लग रहा है कि उन के नए प्रोजैक्ट जल्दी ही पूरे होंगे, पर फरहान अख्तर की फिल्मडौन 3’ पर मुसीबत के बादल मंडराते दिख रहे हैं, क्योंकि खबर यह उछल रही है कि रणवीर सिंह इस फिल्म से पीछे हट गए हैं. तो क्या इस फिल्म के मेकर्स को नए हीरो की तलाश है?
सुना है कि रणवीर सिंह अब जय मेहता से फिल्मप्रलयकी शूटिंग शुरू करने के लिए कह रहे हैं, जो दर्शकों को जौंबी की डरावनी दुनिया में ले जाएगी.



लिवइन की हिमायती कृति खरबंदा


फुकरेके हीरो पुलकित सम्राट ने हीरोइन कृति खरबंदा से शादी की थी और इस शादी से पहले वे दोनों रिलेशनशिप में थे. अभी हाल में करन जौहर को दिए एक इंटरव्यू में कृति खरबंदा ने अपनी शादीशुदा जिंदगी और पुलकित सम्राट के बारे में बताया, ‘‘यह बहुत खूबसूरत है. शादीशुदा जिंदगी से भी ज्यादा, मु? लगता है कि हम सब से अच्छे दोस्त और सब से अच्छे रूममेट हैं. मु? लगता है कि यही हमारे रिश्ते को जिंदा रखता है


‘‘मैं लिवइन रिलेशनशिप की पूरी तरह से सिफारिश करती हूं, सौ फीसदी. मैं इस बात की सपोर्टर हूं कि जब आप को प्यार मिल जाए, तो उसे अपनी जिंदगी में बनाए रखने के लिए हर मुमकिन कोशिश करनी चाहिए.’’
कृति खरबंदा को आखिरी बार वैब सीरीजराणा नायडूमें देखा गया था और फिलहाल वे अबीर सेनगुप्ता की फिल्मरिस्की रोमियोमें काम कर रही हैं.




आ रहा है ‘फ्री का दूल्हा’


आजकल भोजपुरी फिल्मों के दर्शक दोबारा बढ़ने लगे हैं. पवन सिंह, खेसारीलाल यादव का तो जलवा है ही, नए कलाकार भी दर्शकों को लुभा रहे हैं. जल्दी ही एक भोजपुरी फिल्मफ्री का दूल्हा रही है, जिस के ट्रेलर में दिखाया गया है कि दूल्हों की सेल लगी हुई है और वे ठेले पर बिक रहे हैं. एक मां अपने बेटे का मोल लगाने के लिए ज्यादा पैसे ऐंठने की फिराक में है और बेटे को एक लड़की से प्यार हो जाता है, जिसे बिना दहेज के शादी करनी है.
इस फिल्म के हीरो हैं ऋषभ कश्यप. उन के साथ रक्षा गुप्ता और अनीता रावत जैसी हीरोइनें हैं.



‘हैप्पी पटेल : खतरनाक जासूस’ में आमिर का तड़का


स्टैंडअप कौमेडियन वीर दास एक नई फिल्महैप्पी पटेल : खतरनाक जासूसले कर रहे हैं, जिस में आमिर खान और उन के भांजे इमरान खान भी दिखाई देंगे. इस फिल्म में वीर दास एक ऐसे जासूस बने हैं जो दुश्मनों को पीटता कम है, पिटता जाता है. जैसेजैसे कहानी आगे बढ़ती है, मुसीबत उस के पल्ले जाती है और उस से हर जगह अफरातफरी मचती है.


हैप्पी पटेल : खतरनाक जासूसका डायरैक्शन वीर दास और कवि शास्त्री ने किया है, जिस में वीर दास के साथ मिथलि पालकर, मोना सिंह, शारिब हाशमी, सृष्टी तावड़े, इमरान खान और आमिर खान खास किरदारों में दिखाई देंगे. इस फिल्म को आमिर खान खुद प्रोड्यूस कर रहे हैं.  Film Story 

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...