Bigg Boss 19 Latest Promo: हर नए एपिसोड के साथ और भी ज्यादा इंट्रस्टिंग और मजेदार होता जा रहा है. अगले एपिसोड में शो के अंदर कुछ ऐसा होने वाला है जिससे ना सिर्फ घरवालों को हिला कर रख दिया बल्कि दर्शकों की धड़कनें भी बढ़ा दीं. शो के लेटेस्ट प्रोमो में एक ऐसी घटना घटी जिसने पूरे घर का माहौल अचानक बदल दिया — डर, सस्पेंस और चीखों की गूंज से पूरा घर भर गया.

दरअसल, कैप्टेंसी टास्क के बाद जब अमाल एक बार फिर घर के कैप्टन बने और जब फरहाना ने अपनी ड्यूटी करने से मना किया तो घर का माहौल काफी गर्मा गया. इसी बीच घर के सीक्रेट रूम से अजीब सी हलचलें महसूस की गईं. सबसे पहले नीलम गिरी ने उस कमरे में किसी की परछाई देखी और डर के मारे तुरंत बाहर आ गईं. उन्होंने बाकी कंटेस्टेंट्स को जब यह बात बताई, तो सबके चेहरे पर डर साफ झलकने लगा.

मामले की सच्चाई जानने के लिए मृदुल ने हिम्मत दिखाई और कमरे के अंदर गया लेकिन कुछ ही सेकंड बाद उसकी चीख ने पूरे घर को सन्न कर दिया. सोशल मीडिया पर अब इस रहस्यमयी घटना को लेकर तरह तरह के अनुमान लगाए जा रहे हैं. कई फैंस का मानना है कि तबीयत खराब होने के चलते बाहर हुए प्रनीत की धमाकेदार एंट्री होने वाली है.

अगर ऐसा होता है, तो बिग बौस के घर में एक नया ट्विस्ट देखने को मिलेगा, जो गेम की दिशा पूरी तरह बदल सकता है. फिलहाल मेकर्स ने इस रहस्य पर चुप्पी साध रखी है, लेकिन दर्शकों की उत्सुकता अपने चरम पर है. अब देखना यह होगा कि मृदुल की चीख और नीलम के डर के पीछे की सच्चाई क्या है? क्या ये किसी की वापसी है या बिग बौस का नया प्लान? Bigg Boss 19 Latest Promo

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...