Mamta Kulkarni Statement: 90 के दशक की मशहूर और ग्लैमरस एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी एक बार फिर चर्चा में हैं. लंबे समय से फिल्मी दुनिया से दूर रहने के बावजूद, ममता का नाम समय-समय पर विवादों से जुड़ता रहा है खासकर अंडरवर्ल्ड अंडरवर्ल्ड के साथ कनैक्शन से उनके करियर को बड़ा झटका लगा था. आपको बता दें कि ममता कुलकर्णी ने कुछ समय पहले किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर की उपाधि भी प्राप्त की थी. हालांकि, इस निर्णय को लेकर काफी विवाद हुआ और बाद में उन्हें अखाड़े से बाहर कर दिया गया.
बावजूद इसके, ममता ने किन्नर समाज से अपना जुड़ाव बनाए रखा और सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहीं. हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में ममता ने दाऊद इब्राहिम को लेकर ऐसा बयान दे दिया, जिससे सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है. इंटरव्यू के दौरान ममता ने कहा कि “दाऊद इब्राहिम कोई आतंकवादी नहीं है.” ममता का कहना है, “मेरा दाऊद इब्राहिम से कोई लेना-देना नहीं है. उसका नाम जरूर आया था, लेकिन उसने देश के अंदर कोई बम ब्लास्ट या एंटी-नेशनल काम नहीं किया. मैं उसके साथ नहीं हूं, मगर वो आतंकवादी नहीं है. जब आप दाऊद का नाम लेते हैं, तो ये समझिए कि उसने मुंबई में कभी बम ब्लास्ट नहीं किया. मैं उससे कभी मिली भी नहीं.”
उनके इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं, वहीं कुछ यूज़र्स इसे ममता का पब्लिसिटी स्टंट भी बता रहे हैं. Mamta Kulkarni Statement




