Bigg Boss 19 इन दिनों दर्शकों के बीच खूब सुर्खियां बटोर रहा है. हर वीकेंड का वार एपिसोड दर्शकों के लिए किसी मनोरंजन पैकेज से कम नहीं होता. जहां सलमान खान घरवालों की क्लास लगाते नजर आते हैं, वहीं कुछ मेहमान शो में आकर मस्ती और मजा बढ़ा देते हैं. बीते एपिसोड में Bigg Boss OTT विनर एल्विश यादव ने भी एंट्री ली और कंटेस्टेंट्स के साथ एक दिलचस्प गेम खेला, जिसमें उन्हें एक-दूसरे के अंदर भरे “विष” का एंटीडोट देना था.
इसी बीच शो में एक नई वाइल्ड कार्ड एंट्री ने सभी की नजरें अपनी ओर खींच ली हैं. दरअसल, मशहूर क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन मालती चाहर ने Bigg Boss 19 के घर में कदम रखा है. आते ही मालती ने अपने गेम का अंदाज दिखाना शुरू कर दिया है और दर्शक उनके आत्मविश्वास भरे रवैये से काफी प्रभावित नजर आ रहे हैं.
मालती चाहर एक जानी-मानी मौडल, एक्ट्रेस और फिल्ममेकर हैं. वह सोशल मीडिया पर अपनी ग्लैमरस तस्वीरों और बोल्ड पर्सनैलिटी के लिए अक्सर चर्चा में रहती हैं. उनकी एंट्री के साथ ही Bigg Boss के घर का माहौल एकदम बदल गया है. मालती कंटेस्टेंट्स से खुलकर भिड़ने और गेम में अपनी जगह मजबूत करने की कोशिश कर रही हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि उनकी यह वाइल्ड कार्ड एंट्री शो की दिशा कितनी बदलती है और दर्शकों को कितना एंटरटेन करती है. Bigg Boss 19