Bhojpuri News: मशहूर भोजपुरी गायिका देवी ने अपनी कमाल की गायकी से देशविदेश में खूब नाम कमाया है. साथ ही, देवी की पर्सनल लाइफ भी हमेशा से ही सुर्खियों में रही है. हाल ही में देवी ने अपने फैंस के साथ एक खुशखबरी शेयर की है कि वे सिंगल मदर बन गई हैं. सरल शब्दों में कहे तो बिना किसी पुरुष के साथ सैक्सुअल संबंध बनाए देवी ने डौक्टर्स की मदद से एक बच्चे को जन्म दिया है.

देवी के पिता ने बताया कि जरमनी में रहते हुए देवी ने स्पर्म बैंक की मदद से गर्भधारण किया और ऋषिकेश के एम्स अस्पताल में उन्होंने बच्चे के जन्म दिया. ऐसे में उन के फैंस काफी खुश हैं और सोशल मीडिया पर उन्हें खूब बधाई दे रहे हैं. आप को बता दें, भोजपुरी सिंगर देवी ने 7 साल पहले भी गर्भधारण करने का प्रयास किया था, लेकिन वे इस में असफल रही थीं.

देवी के इस बच्चा करने के फैसले से कुछ लोग उन की जमकर तारीफ कर रहे हैं कि उन्होंने यह कदम उठा कर बेहद ही अच्छा काम किया है, तो वहीं कुछ लोग उन के बारे में उलटासीधा भी कह रहे हैं कि बच्चा बड़ा हो कर किस को अपना बाप बोलेगा? और तो और बच्चे को एक बाप का प्यार भी नहीं मिल पाएगा.

कुछ लोगों का कहना है कि अगर यही कदम किसी मिडिल क्लास लड़की ने उठाया होता, तो समाज उसे कभी स्वीकार नहीं करता.

खबरों की मानें तो देवी साल 2021 में एक विदेशी फैन के साथ लिव इन रिलेशन में भी रह चुकी हैं, लेकिन वह रिश्ता ज्यादा लंबे समय तक नहीं चल पाया जिस के बाद से उन्होंने अपनी जिंदगी को अपने हिसाब से जीने का फैसला किया. Bhojpuri News

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...