Bollywood News: आमिर खान के भाई फैजल खान हिंदी फिल्म ‘मेला’ से सुर्खियों में आ गए थे, पर बाद में वे अचानक लाइमलाइट से गायब हो गए और जब वापस आए तो उन्होंने आमिर खान पर इलजाम लगाया कि आमिर ने उन्हें पागल करार देने में कोई कसर नहीं छोड़ी.

अभी हाल ही में फैजल खान ने आमिर खान के बारे में कहा है कि रीना दत्ता से तलाक के बाद आमिर का रिश्ता एक ब्रिटिश लेखिका जेसिका हाइंस से था और दोनों का एक बच्चा भी हुआ. उस समय आमिर किरण राव के साथ भी रह रहे थे.

इस सिलसिले में फैजल खान ने आगे कहा, ‘‘वे (आमिर) इस से इनकार नहीं कर सकते. आप डीएनए टैस्ट करवा सकते हैं. मैं जोकुछ भी कह रहा हूं, मेरे पास उस के सुबूत हैं. मैं सिर्फ मनगढ़ंत बातें नहीं कर रहा हूं.’’

दिव्या खोसला बनीं ‘एक चतुर नार’

‘टी सीरीज’ के मालिक भूषण कुमार की पत्नी दिव्या खोसला कुमार फिल्म हीरोइन भी हैं. हालांकि उन की ज्यादातर फिल्में फ्लौप हुई हैं, पर फिर भी उन की फिल्में आती ही रहती हैं.

अब दिव्या खोसला की एक फिल्म ‘एक चतुर नार’ आने वाली है, जिस में नील नितिन मुकेश के साथ वे चतुर चालें चलती दिखाई देंगी. नील नितिन मुकेश भी कम नहीं दिख रहे हैं, पर इन चालों में कामयाब कौन होगा, यह तो फिल्म रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा कि ‘शिकारी नेवला या नागिन मचाएगी बवाल’.

इस फिल्म ‘एक चतुर नार’ का डायरैक्शन उमेश शुक्ला ने किया है और प्रड्यूस किया है ‘टी सीरीज’ कंपनी ने.

आर्यन खान का जलवा

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान एक वैब सीरीज ले कर आ रहे हैं, जिस का नाम है ‘बैड्स औफ बौलीवुड’. यह आर्यन खान का फिल्म इंडस्ट्री में पहला कदम है और वे बड़े जोश और होश में दिखाई दे रहे हैं.

आर्यन खान ने ‘बैड्स औफ बौलीवुड’ को डायरैक्ट किया है और इस की कहानी भी खुद ही लिखी है, जिस में सलमान खान, बौबी देओल और शाहरुख खान का कैमियो है. रणबीर कपूर की भी झलक है.

इस वैब सीरीज में राघव जुयाल, लक्ष्य लालवानी और मोना सिंह भी नजर आएंगी.

मलयाली हीरोइन ने नेता को लपेटा

जब से दक्षिण भारतीय फिल्मों और वहां के कलाकारों ने हिंदी पट्टी के लोगों को लुभाना शुरू किया है, तब से वहां की खबरें भी यहां सुर्खियां बनने लगी हैं.

हाल ही में मलयाली फिल्मों की एक हीरोइन रिनी एन. जौर्ज ने एक सनसनीखेज दावा किया कि केरल की एक प्रमुख राजनीतिक पार्टी के एक युवा नेता ने उन्हें बेहूदा मैसेज भेजे.

यही नहीं, उस नेता ने हीरोइन को एक फाइवस्टार होटल में आने का औफर भी दिया था. हालांकि, रिनी एन. जौर्ज ने उस नेता का नाम बताने से इनकार कर दिया.

रिनी एन. जौर्ज ने यह भी दावा किया कि पार्टी के सीनियर लोगों से शिकायत करने के बावजूद उस नेता के खिलाफ कोई ऐक्शन नहीं लिया गया. Bollywood News

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...