Road Safety: अगर आप भी अपनी समस्या भेजना चाहते हैं, तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें.
सवाल –
मेरी उम्र 23 साल है और मैं मध्य प्रदेश का रहने वाला हूं. मुझे बाइक्स का बहुत शौक है तो ऐसे में मेरे जन्मदिन पर घर वालों ने मुझे बाइक गिफ्ट की है. कुछ दिन पहले मैं अपने घर के ही किसी काम से बाजार तक गया जहां मुझे पुलिस वालों से पकड़ लिया. मैं ने घर से निकलते हुए हेलमेट इसलिए नहीं लिया क्योंकि मुझे लगा कि घर के पास ही लोकल मार्केट में जाना है तो क्या ही हेलमेट पहनना. उन पुलिस वालों ने इसी बात पर मेरा चालान काट किया और इसी बात पर मैं ने उन पुलिस वालों से बहुत बहस की, क्योंकि घर के पास ही चालान काटने का क्या मतलब है लेकिन फिर भी वे नहीं माने. आप ही बताइए क्या उन का ऐसा करना सही था?
जवाब –
इन हालात में गलती पुलिस वालों की नहीं, बल्कि खुद आप की ही है. कोई भी नियम ऐसा नहीं कहता कि घर के पास हेलमेट न पहनने पर चालान नहीं कटेगा. सब से बड़ी बात, हेलमेट हमारी सेफ्टी के लिए होता है और दुर्घटना यह देख कर नहीं घटती के आप घर के पास हैं या दूर हैं.
आज के समय में सड़क हादसे काफी ज्यादा बढ़ गए हैं तो आप चाहे पास जाएं या दूर आपको हेलमेट का जरूर इस्तेमाल करना चाहिए. आप का चालान कटा इस बात से आप को सीख ले लेनी चाहिए कि भविष्य में ट्रैफिक के नियमों का पालन करें और अपने साथसाथ दूसरों को भी सुरक्षित करें.
व्हाट्सऐप मैसेज या व्हाट्सऐप औडियो से अपनी समस्या इस नम्बर पर 8588843415 भेजें. Road Safety