15 August Special: 15 अगस्त का दिन हर भारतीय के लिए सिर्फ एक तारीख नहीं, बल्कि गर्व, भावनाओं और देशभक्ति का प्रतीक है. आजादी के दिन के इस खास मौके पर देशभर में उत्साह और जश्न का माहौल छा जाता है. कहीं लोग आसमान में रंगबिरंगी पतंगों से इसे सजाते हैं, तो कहीं परिवार के साथ बैठ कर आजादी पर बनी मोटिवेशनल फिल्में देखते हैं. कई जगहों पर घरों की छतों से पतंग उड़ाने के साथसाथ स्पीकर्स पर गूंजते देशभक्ति गीत माहौल को और भी रोमांचक बना देते हैं. ऐसे गीत, जिन्हें सुनते ही दिल में जोश उमड़ आता है और आंखें अपने आप नम हो जाती हैं, चाहे उन्हें कितनी ही बार क्यों न सुना जाए. तो चलिए आप को बताते हैं कुछ ऐसे गाने जिन्हें आप इस 15 अगस्त को जरूर सुन सकते हैं.

तेरी मिट्टी (Teri Mitti)

‘बी प्राक’ की दमदार आवाज में गाया ‘तेरी मिट्टी’ ऐसा गीत है जो सीधे दिल के सब से गहरे कोनों को छू जाता है. इस गाने को सुनते ही भावनाओं का एक सैलाब उमड़ पड़ता है, जो आंखों को नम और दिल को भारी कर देता है. अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी’ का यह गीत आज भी लोगों के दिलों में उतनी ही गहराई से बसता है. इस की पौपुलैरिटी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि यूट्यूब पर इसे अब तक 411 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

संदेशे आते हैं (Sandese Aate Hain)

फिल्म ‘बौर्डर’ का यह गाना 15 अगस्त के जश्न का एक अहम हिस्सा बन चुका है. इसे सुने बिना आजादी का दिन अधूरा सा लगता है. घर से बाहर कदम रखते ही कहीं न कहीं से इस की धुन कानों में गूंज ही जाती है. भले ही फिल्म ‘बौर्डर’ साल 1997 में रिलीज हुई थी, लेकिन इस गीत की देशभक्ति और जज्बात आज भी उतने ही ताजा हैं, जितने उस वक्त थे.

ऐसा देश है मेरा (Aesa Desh Hai Mera)

शाहरुख खान और प्रीति जिंटा की फिल्म ‘वीरजारा’ का यह गीत हमारे देश की मिट्टी, किसानों और सभी कल्चर्स की झलक को बखूबी पेश करता है. इस की मधुर धुन और गहरे बोल ने इसे हर भारतीय के दिल के बेहद करीब बना दिया है. यही वजह है कि स्कूलों और कौलेजों में बच्चे अकसर इस गाने पर परफौर्म करते नजर आते हैं. यूट्यूब पर भी इस गाने को करीब 250 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

चक दे इंडिया (Chak De India)

शाहरुख खान की फिल्म ‘चक दे इंडिया‘ का टाइटल सौन्ग हर देशभक्त के अंदर अपने देश के लिए कुछ कर दिखाने का जुनून भर देता है. इस के जोशीले लिरिक्स और दमदार म्यूजिक में ऐसा जादू है कि इसे सुनते ही मन में एक अलग सा जोश और गर्व महसूस होने लगता है. 15 August Special

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...