15 August Special: 15 अगस्त आते ही हर भारतीय के दिल में देशभक्ति का जज्बा अपने आप उमड़ने लगता है. कोई इस दिन को आसमान में रंगबिरंगी पतंगों से सजा कर मनाता है, तो कोई छुट्टी का फायदा उठा कर घर पर परिवार के साथ वक्त बिताना पसंद करता है. अगर आप भी इस आजादी के दिन को खास बनाना चाहते हैं, तो क्यों न इसे परिवार संग कुछ बेहतरीन फिल्मों के साथ सैलिब्रेट किया जाए? यहां हम आप के लिए 6 ऐसी चुनिंदा फिल्में ले कर आए हैं, जिन्हें 15 अगस्त पर परिवार के साथ मिल कर देखना आप के लिए एक अलग ही ऐक्सपीरियंस होगा.
बौर्डर (1997)
1997 में आई फिल्म ‘बौर्डर’ एक क्लासिक फिल्म है. इस फिल्म में लोंगेवाला की लड़ाई की सच्ची घटनाओं और 1971 के भारतपाक युद्ध को एक अलग ही फील के साथ को दिखाया गया है.
लक्ष्य (2004)
‘लक्ष्य’ की कहानी एक ऐसे युवक के इर्दगिर्द घूमती है, जो शुरुआत में जीवन में किसी स्पष्ट दिशा के बिना भटक रहा होता है. कारगिल युद्ध पर बनी यह फिल्म देशसेवा का गहरा संदेश देती है.
द लेजेंड औफ भगत सिंह (2002)
अजय देवगन द्वारा निभाया गया भगत सिंह का किरदार भला कोई कैसे भूल सकता है. यह फिल्म एक ऐसे व्यक्ति की सोच और बलिदान को दर्शाती है, जिस ने अपने भारत के लिए शहादत को चुना.
एलओसी कारगिल (2003)
यह फिल्म कारगिल में लड़े भारतीय सैनिकों और उन के परिवारों द्वारा याद किए जाने की कहानी है. 1999 के कारगिल युद्ध (आपरेशन विजय) पर आधारित, यह फिल्म उन की वीरता और बलिदान को दिखाती है.
चक दे इंडिया (2007)
इस मूवी में शाहरुख खान लीड रोल में है, इस मूवी में उन्होंने भारतीय महिला हौकी टीम के कोच की भूमिका निभाई है, जो इंडियन वुमन्स टीम को जीत दिलाने के लिए जीतोड़ मेहनत करता है, यह फिल्म अंत तक आपको अपनी जगह से हिलने नहीं देगी.
शेरशाह (2021)
कारगिल युद्ध के कैप्टन विक्रम बत्रा के जीवन पर आधारित ‘शेरशाह’ एक ऐसी कहानी है, जो साहस, देशभक्ति और बलिदान की मिसाल पेश करती है. इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कैप्टन विक्रम बत्रा का किरदार इतनी ईमानदारी के साथ निभाया है कि दर्शकों की आंखें नम हो जाएं. 15 August Special