Bhojpuri: भारत एक ऐसा देश है जहां सिर्फ हिंदी ही नहीं, बल्कि अनेक भाषाएं बोली जाती हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत देश में 700 से भी ज्यादा भाषाएं और बोलियां हैं. इन्हीं में से एक है भाषा भोजपुरी, जो इन दिनों तेजी से पौपुलैरिटी की सीढ़ियां चढ़ रही है. देखा जाए तो भोजपुरी भाषा बिहार और उत्तर प्रदेश के इलाकों में बोली जाती है, लेकिन अब इस की मिठास पूरे देश में सुनाई देने लगी है. भोजपुरी सिनेमा खासकर इस के गाने और फिल्में सोशल मीडिया और यूट्यूब पर इतना वायरल हो रहे हैं कि यह भाषा अब देश के कोनेकोने में समझी और पसंद की जाने लगी है. भोजपुरी भाषा की बढ़ती पौपुलैरिटी का क्रैडिट हम उन भोजपुरी ऐक्टर्स और आईक्ट्रैसेस को भी दे सकते हैं, जिन्होंने अपनी मातृभाषा को दिल से अपनाया और उसे दुनियाभर में प्रमोट किया. उन के गानों और फिल्मों ने न सिर्फ भारत में, बल्कि इंटरनैशनली भी भोजपुरी को एक खास पहचान दिलाई है.

आज भोजपुरी भाषा सिर्फ भारत तक सीमित नहीं रही, बल्कि देशविदेश में पसंद की जा रही है. जी हां, हाल ही में वायरल हुआ एक वीडियो है, जिस में एक कोरियन यूट्यूबर कोरिया के बच्चों को भोजपुरी सिखाते नजर आ रहे हैं. और तो और बच्चे भी इस मिठास भरी भाषा को सीखते हुए काफी ऐंजौय कर रहे हैं. वीडियो में देखे जाने वाले कोरियन टीचर का नाम है येचान सी ली (Yechan C Lee). वे पहले इंग्लिश में बच्चों को एक लाइन देते हैं उस के बाद उसे भोजपुरी में कैसे बोलते हैं वह सिखाते हैं.

सब से पहले येचान सी ली ने बच्चों को सिखाया कि जब हम किसी से मिलते हैं तो हैलो कहते हैं. ठीक वैसे ही भोजपुरी में हैलो को ‘का हो’ कहा जाता है. उन के पीछेपीछे बच्चे भी उन के बोले हुए शब्द दोहराते हैं. इस के बाद येचान बच्चों को सिखाते हैं कि जब हम किसी से दोबारा मिलते हैं तो पूछते हैं ‘का हाल बा?’ और जवाब होता है ‘ठीक बा’. इस के बाद उन्होंने बच्चों को ‘बाय’ कहना सिखाया और कहा कि जब हमें किसी को ‘बाय’ कहना होता है तो कहते हैं ‘खुश रहो’. इस दौरान येचान और बच्चे दोनों काफी ऐक्साइटेज दिखाई दिए.

इस वीडियो को पोस्ट करते हुए येचान ने लिखा, “यूट्यूबर होने के नाते आज मुझे कोरियन बच्चों को भोजपुरी सिखाने का मौका मिला जिस में मुझे काफी मजा आया.”

इस वीडियो को देख कर भोजपुरी फैंस काफी खुश हो रहे हैं और बारबार देख कर ऐंजौय कर रहे हैं. Bhojpuri

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...