Career Problem: अगर आप भी अपनी समस्या भेजना चाहते हैं, तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें.

सवाल –

मैं 21 साल की लड़की हूं और राजस्थान के एक गांव में रहती हूं. हम 3 बहनें हैं और पढ़ाईलिखाई में बहुत अच्छी हैं. हम तीनों बहनें सरकारी नौकरी करना चाहती हैं, पर हमारे समाज के लोग मेरे मांबाप के कान भरते रहते हैं कि दलित की बेटी हो कर नौकरी करेंगी, तो समाज में शादी लायक लड़का ढूंढ़ने में दिक्कत होगी. मेरे मांबाप उन लोगों की बातों में आ गए हैं और हम तीनों बहनों की शादी कराने की सोच रहे हैं. हमें बड़ा गुस्सा आता है और कोफ्त भी होती है कि जब नौकरी ही नहीं करानी थी, तो हमें पढ़ाया ही क्यों? बताइए हम अपने मांबाप को कैसे समझाएं?

जवाब –

आप किसी की परवाह न करें और मन लगा कर पढ़ें. सरकारी नौकरी हासिल करने की अपनी इच्छा पूरी करें, जिस में पैसा भी है और इज्जत भी. मांबाप को समझाएं कि आजकल जिंदगी जीना और पैसा कमाना आसान नहीं रह गया है. दलित होने के नाते आप को सरकारी नौकरियों में जो रिजर्वेशन मिला हुआ है उस का फायदा उठाएं और दुनिया व समाज के सामने सिर उठा कर जिएं.

रही बात पढ़ेलिखे और नौकरीपेशा लड़कों की तो वे दलित समुदाय में भी इफरात से मिलते हैं. पतिपत्नी दोनों कमाएं तो शादीशुदा जिंदगी आसान हो जाती है और बच्चों की परवरिश सलीके से होती है. यही मान कर चलें कि आप के ही समाज के लोग नहीं चाहते कि आप यह सब हासिल करें.

व्हाट्सऐप मैसेज या व्हाट्सऐप औडियो से अपनी समस्या इस नम्बर पर 8588843415 भेजें. Career Problem

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...