Sexual Harrassment: अगर आप भी अपनी समस्या भेजना चाहते हैं, तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें.
सवाल –
मैं मुंबई की रहने वाली हूं और मेरी उम्र 28 साल है. मेरे घर में मैं, मेरे मम्मी-पापा और मेरा छोटा भाई है. बचपन में मेरे साथ एक बार यौन शोषण हो चुका है जो कि किसी और ने नहीं बल्कि मेरे चचेरे भाई ने किया था. उस समय घर में कोई नहीं था और मेरी उम्र काफी छोटी थी. उसने मेरे प्राइवेट पार्ट्स को टच किया और मेरे साथ जबदस्ती संबंध बनाने की कोशिश की थी. उस समय मुझे काफी दर्द हुआ था लेकिन भाई ने धमकी देकर मुझे डरा दिया था कि अगर मैंने किसी को बताया तो वह, मेरे मम्मीपापा को बोलकर मुझे होस्टल भिजवा देगा. जैसे जैसे मुझे समझ आई तब मुझे अपने आप से घृणा होने लगी. आज भी मैं वह हादसा नहीं भूल पाई हूं और इसको लेकर मैं हमेशा गिल्ट में रहता हूं. मैं आज भी जब अपने चचेरे भाई को देखती हूं तो बहुत गुस्सा आता है. मेरे घरवाले मेरे ऊपर शादी करने का दबाव बना रहे हैं लेकिन मैं चाहती हूं कि मैं जिससे भी शादी करूं उसे अपने बचपन की सच्चाई बता दूं. आप ही बताइए मुझे क्या करना चाहिए.
जवाब –
आपके साथ बचपन में जो भी हुआ उसके बारे में आपको अपने घरवालों को बता देना चाहिए था ताकि जिसने आपके साथ ऐसा किया उसे सबक मिल सके. मैं आपसे कहना चाहूंगा कि लाइफ बहुत बड़ी और खूबसूरत है. कई बार हादसे भी इसी जीवन का हिस्सा बन जाते हैं और हर किसी के साथ कुछ न कुछ ऐसे हादसे होते हैं, जो उनके मन और दिमाग पर गहरी चोट छोड़ जाते हैं. लेकिन पिछली बातों को लेकर बैठ जाएंगे तो जिंदगी में कभी आगे नहीं बढ़ पाएंगे.
आपके साथ जिसने बुरा किया उसकी वजह से आप अपनी लाइफ क्यों खराब करना चाहती हैं. जहां तक इस बात को होनेवाले पति से शेयर करने की बात है, तो आप यह जान लें कि कुछ लड़के होंगे जो इस बात को समझ सकेंगे लेकिन कुछ ऐसे भी होंगे जो आपकी यह सच्चाई जानकर आपसे पल्ला छुड़ा लें जबकि इसमें आपकी कोई गलती नहीं है. हो सकता है आप इसी बात के चलते एक ऐसा इंसान खो दें जो आपको जिंदगी भर खुश रख सकता हो. बेहतर होगा कि आप यह बात खुद तक रखें.
खुद को दोष नहीं दें क्योंकि आपने कोई गलत काम नहीं किया है- इसे समझें और बारबार इस वाक्य की गहराई को महसूस करते हुए खुद के ऊपर गिल्ट जैसे शब्द को मत थोपें. अगर आप किसी से शेयर करना ही चाहती हैं, तो अपनी मां से शेयर करें. अगर आप अपने पापा या भाई के साथ कंफर्टेबल है, तो उन्हें भी इस घटना के बारे में बता सकती हैं लेकिन ज्यादातर लोगों को इसे शेयर करने की जरूरत नहीं है. अपनी सहेली और भाभी को भी इसे शेयर करने से बचें.
व्हाट्सऐप मैसेज या व्हाट्सऐप औडियो से अपनी समस्या इस नम्बर पर 8588843415 भेजें. Sexual Harrassment