Family Problem: अगर आप भी अपनी समस्या भेजना चाहते हैं, तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें.
सवाल –
मैं दिल्ली का रहने वाला हूं और मेरी उम्र 26 साल है. मैं अपने घरवालों का इकलौता हूं और हमारे घर में, मैं और मेरे मातापिता ही रहते हैं. कौलेज के समय से मेरी एक गर्लफ्रेंड है जिससे मैं काफी प्यार करता हूं. मैं एक मल्टीनैशनल कंपनी में जौब करता हूं और मेरे पापा का बिजनेस है. मेरी गर्लफ्रेंड काफी मौडर्न खयालातों की है और उसे फैमिली के साथ रहना नहीं पसंद. वह चाहती है या तो हम शादी कर के अलग घर में शिफ्ट हो जाएं या फिलहाल हम दोनों लिव-इन रिलेशलशिप में रहने लगें. वहीं दूसरी तरफ मैं चाहता हूं कि हमारी शादी हो और हम दोनों सबके साथ रहें. मेरी इच्छा है कि मेरी पत्नी मेरे मांबाप की सेवा करे और उनके साथ समय बिताए. इसी बात पर हमारी कई बार लड़ाई भी हो चुकी है क्योंकि मैं अपने घरवालों के बिना नहीं रह सकता और अपनी गर्लफ्रेंड को भी नहीं छोड़ सकता. आप ही बताइए मुझे क्या करना चाहिए.
जवाब –
आप अपनी जगह बिल्कुल ठीक हैं. कोई भी लड़का अपने घरवालों के बिना नहीं रह पाता और आप तो फिर भी घर के इकलौते बेटे हो तो आपके बिना आपके मांबाप बिल्कुल अकेले हो जाएंगे. आपको यह बात अपनी गर्लफ्रेंड को समझानी चाहिए कि आपके अलावा आपके मांबाप का खयाल रखने वाला कोई नहीं है तो आप उन्हें नहीं छोड़ सकते.
अगर आप गर्लफ्रेंड से काफी प्यार करते हैं और उसे नहीं छोड़ना चाहते तो आप अपनी गर्लफ्रेंड को अपने घर लाना शुरू कर दें और उसे फैमिली के साथ रहने की आदत डालें. घर का माहौल खुशनुमा रखें ताकि उसे भी लगे कि फैमिली के साथ मिल कर रहना अकेले रहने से अच्छा है.
जब आपकी गर्लफ्रेंड आपके घर में आपके घरवालों के साथ वक्त गुजारेगी तो उसे खुद ब खुद उनसे अटैचमेंट होने लगेगी. अगर फिर भी आपकी गर्लफ्रेंड नहीं मानती है और आपके ऊपर अपनी फैमिली को छोड़ने का दबाव बनाती है तो आप उसकी यह बात कभी ना मानें.
एक सबसे जरूरी बात यह है कि आप अपनी गर्लफ्रेंड से यह उम्मीद क्यों कर रहे हैं कि वह आपके मातापिता की सेवा करे, यह एक पुरुषवादी सोच है. अपने मातापिता के प्रति पहली जिम्मेदारी आपकी बनती है. जीवनसाथी, इस काम में आपकी मदद करता है, तो यही सही है लेकिन आप उस पर ऐसा करने का दबाव नहीं बना सकते. आपके पैरेंट्स की रखरखाव की पूरी और पहली जिम्मेदारी आप पर बनती है, आप अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला नहीं झाड़ें.
व्हाट्सऐप मैसेज या व्हाट्सऐप औडियो से अपनी समस्या इस नम्बर पर 8588843415 भेजें. Family Problem