साल 2012 में आई अजय देवगन, सोनाक्षी सिन्हा और संजय दत्त की फिल्म ‘सन औफ सरदार’ (Son of Sardaar) ने दर्शकों का खूब एंटरटेन किया था. इस फिल्म में ‘अजय देवगन’ (Ajay Devgn), ‘संजय दत्त’ (Sanjay Dutt), ‘सोनाक्षी सिन्हा’ (Sonakshi Sinha), ‘जूही चावला’ (Juhi Chawla), ‘मुकुल देव’ (Mukul Dev) और ‘विंदू दारा सिंह’ (Vindu Dara Singh) जैसे कमाल के एक्टर्स थे जिन्होनें अपनी एक्टिंग स्किल्स और कौमिक टाइमिंग्स से हमें खूब हंसाया था. इस फिल्म में गेस्ट अपीयरेंस में सलमान खान भी नजर आए थे.
लंदन में हुई ‘सन औफ सरदार 2’ की शूटिंग
हाल ही में फिल्म ‘सन औफ सरदार’ (Son of Sardaar) के मेकर्स ने इस फिल्म के सीक्वैल ‘सन औफ सरदार 2’ (Son of Sardaar 2) का ट्रेलर यूट्यूब पर रिलीज किया जिसे लोगों के मिक्सड रिएक्शंस मिल रहे हैं. जहां पिछली बार ‘सन औफ सरदार’ (Son of Sardaar) की शूटिंग पंजाब में की गई थी, तो वहीं इस बार इस फिल्म की शूटिंग पंजाब के साथसाथ लंदन में भी की गई है. बात करें अगर इस फिल्म की कास्ट की तो इस में ‘अजय देवगन’ (Ajay Devgn), ‘संजय दत्त’ (Sanjay Dutt), ‘मृणाल ठाकुर’ (Mrinal Thakur), ‘रवि किशन’ (Ravi Kishan) के साथ कई बेहतरीन ऐक्टर्स शामिल हैं.
आखिरी बार इस फिल्म में दिखाई देंगे ऐक्टर मुकुल देव
आप को बता दें, ‘सन औफ सरदार’ (Son of Sardaar) की तरह ‘सन औफ सरदार 2’ (Son of Sardaar 2) में भी ऐक्टर ‘मुकुल देव’ (Mukul Dev) हैं और यह फिल्म उन की जिंदगी की आखिरी फिल्म है, क्योंकि ‘मुकुल देव’ (Mukul Dev) अब इस दुनिया में नहीं हैं. ऐक्टर ‘मुकुल देव’ (Mukul Dev) ने फिल्म ‘सन औफ सरदार’ (Son of Sardaar) में अहम किरदार निभाया था और अपनी कौमेडी से दर्शकों को खूब एंटरटेन किया था, लेकिन उन्होंने इसी साल 23 मई को दुनिया को अलविदा कह दिया.
क्या कर पाएगी यह फिल्म दर्शकों को एंटरटेन
‘सन और सरदार 2‘ (Son of Sardaar 2) के ट्रेलर को अब तक यूट्यूब पर 2.7 करोड़ से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. यह फिल्म 25 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है, तो अब देखने वाली बात यह होगी कि ‘सन औफ सरदार 2’ (Son of Sardaar 2) दर्शकों को कितना एंटरटेन कर पाती है.