Unromantic Partner: अगर आप भी अपनी समस्या भेजना चाहते हैं, तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें.

सवाल –

मैं पानीपत की रहने वाली हूं और मेरी उम्र 24 साल है. हाल ही में मेरे घरवालों ने मेरी शादी एक ऐसे लड़के से करवाई है जो बहुत ही ज्यादा पुराने खयालातों का है. मैं शुरू से ही काफी मौडर्न रही हूं और मेरा फ्रैंड सर्कल भी काफी मौडर्न है. मुझे कई बार तो अपने पति को अपने दोस्तों से मिलवाने में भी शर्म आती है. मैं दिखने में सैक्सी लगती हूं वहीं मेरे पति बहुत ही नौर्मल कपड़े पहनते हैं. मुझे घूमने का भी काफी शौक है पर मेरे पति तो ज्यादातर टाइम घर पर रहना और घरवालों के साथ रहना पसंद है. हमारी सैक्स लाइफ भी काफी बोरिंग है मैं चाहती थी कि मेरा पति इतना रोमांटिक हो कि रोज नए नए तरीकों से मेरे साथ रोमांस करे और सैक्स में भी नई पोजीशन्स ट्राई करे लेकिन जिससे मेरी शादी हुई है वे बिल्कुल भी रोमांटिक नहीं है और बस घर आकर खाना खाके बहुत ही कैजुअल तरीके से सैक्स करते हैं और सो जाते हैं. मैं कभी भी नहीं चाहती थी कि मेरा पति इतना अनरोमांटिक हो. आप ही बताइए कि मुझे क्या करना चाहिए.

जवाब –

अगर आप इतने ही मौडर्न हैं और नई सोच रखते हैं तो शादी से पहले आपको पता लगाना चाहिए था कि आपका होने वाला पति कैसा है और उसकी पसंद नापसंद क्या है. खैर, अब आपकी शादी हो चुकी है और पार्टनर्स को एक दूसरे के लिए थोड़ा चेंज होना पड़ता है.

आप अपने पति से खुल कर बात कीजिए और उन्हें बताइए कि आपको क्या क्या चीज़ें पसंद है. अगर आप चाहती हैं कि आपका रिश्ता अपने पति के साथ मजबूत हो, तो आपको थोड़ा खुद चेंज होना पड़ेगा और थोड़ा अपने पति को चेंज करना पड़ेगा.

आप जितना हो सके अपने पति को अपने साथ घूमने के लिए मनाएं क्योंकि बाहर निकल कर जब आपके पति माहौल देखेंगे तो उन्हें समझ आएगा कि उनको थोड़ा चेंज होने की जरूरत है और आप दोनों ट्रिप्स पर भी जा सकते हैं जिससे कि आप एक दूसरे के साथ ज्यादा से ज्यादा टाइम स्पैंड कर सकें और एक दूसरे को समझ सकें.

थोड़ा सा आप भी अपने अंदर चेंज लाइए और हर बात पर भी अपने पति से जिद ना करें आपको भी उन्हें समझना है और उनके हिसाब से भी थोड़ा बहुत अपने आप को ढालना है. जो कुछ भी आप शादी से पहले करते थे जरूरी नहीं है कि वे सब आपको करने को मिले तो थोड़ा आप चेंज हो जाएं और थोड़ा अपने पति को कर दें.

व्हाट्सऐप मैसेज या व्हाट्सऐप औडियो से अपनी समस्या इस नम्बर पर 8588843415 भेजें. Unromantic Partner

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...