Dhurandhar Teaser: बौलीवुड इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर्स में से एक ‘रणवीर सिंह’ (Ranveer Singh) ने सभी फैंस को अपने बर्थडे पर एक जबरदस्त सरप्राइज दिया है. ‘रणवीर सिंह’ (Ranveer Singh) ने अचानक अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से सभी पोस्ट डिलीट कर दिए जिससे कि उनके फैंस को काफी बड़ा झटका लगा. दरअसल, बौलीवुड एक्टर ‘रणवीर सिंह’ (Ranveer Singh) अपनी एक्टिंग स्किल्स और फिल्म्स से काफी पौपुलर हैं जिसके चलते उनकी फैन फौलोइंग भी काफी कमाल की है. उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 47 मिलियन से भी ज्यादा फौलोअर्स हैं.

ऐसे में जब ‘रणवीर सिंह’ (Ranveer Singh) के फैंस ने देखा कि उन्होंनें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से सभी पोस्ट डिलीट कर दिए तो सब सोच में पड़ गए कि आखिर ऐसा क्या हुआ होगा जिसके चलते उन्होंनें इंस्टाग्राम से सभी पोस्ट हटा दिए. सभी पोस्ट हटाने के बाद उन्होंनें इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी अप्लोड की जिसमें दो तलवारों के साथ सिर्फ 12:12 लिखा हुआ था. ऐसे में उनके फैंस ने अंदाजा लगाया कि वे अपने जन्मदिन पर कुछ बड़ा लेकर आने वाले हैं और हुआ भी बिल्कुल ऐसा ही.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh)

‘रणवीर सिंह’ (Ranveer Singh) ने अपने बर्थडे के दिन अपनी आने वाली फिल्म ‘धुरंधर’ (Dhurandhar) का टीजर फैंस के साथ शेयर किया जिसे देख उनके फैंस काफी खुश हो गए. फिल्म ‘धुरंधर’ (Dhurandhar) में ‘रणवीर सिंह’ (Ranveer Singh) का लुक काफी खतरनाक दिखाया गया है. लंबे बालों के साथ लंबी दाढ़ी, मुंह में सिगरेट और फुल औन एक्शन से भरा यह टीजर ‘रणवीर सिंह’ (Ranveer Singh) के फैंस के लिए काफी बड़ा सरप्राइज था.

इस फिल्म में ‘रणवीर सिंह’ (Ranveer Singh) के साथ ‘संजय दत्त’ (Sanjay Dutt), ‘अक्षय खन्ना’ (Akshay Khanna), ‘आर. माधवन’ (R. Madhavan), ‘अर्जुन रामपाल’ (Arjun Rampal), जैसे बड़े एक्टर्स शामिल हैं. इस फिल्म की एक्ट्रेस सारा अर्जुन हैं जो कि ‘रणवीर सिंह’ (Ranveer Singh) से उम्र में 20 साल छोटी हैं. टीजर को देख फैंस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड दिखाई दे रहे हैं. मेकर्स ने टीजर के साथ ही फिल्म की रिलीज डेट भी रिवील कर दी है जो कि 5 दिसम्बर 2025 है. Dhurandhar Teaser

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...