Sex Before Marriage : आज की जनरेशन, जिसे जूमर्स या पोस्टमिलेनियल्स के नाम से भी जाना जाता है, के लिए सैक्स सब से पहले है.

एक अध्ययन के अनुसार, भारत में प्रीमैरिटल सैक्स में जबरदस्त उछाल देखने में आ रहा है. ‘लव विल फौलो: व्हाई द इंडियन मैरिज इज बर्निंग’ की राइटर ने अपनी किताब में लिखा है कि एक अनुमान के मुताबिक, अर्बन इंडिया में 18 से 24 वर्ष के एज ब्रैकेट में 75 फ़ीसदी लोगों ने शादी से पूर्व सैक्स का अनुभव किया है.

वर्तमान में गर्लफ्रैंडबौयफ्रैंड के बीच शादी से पहले सैक्स करना कोई हैरानी की बात नहीं है. आंकड़ों की मानें तो भारत में 75 फीसदी लोग शादी से पहले संबंध बना चुके होते हैं और इस में भी पुरुषों की संख्या अधिक है.

चूंकि आज के समय में शादी की उम्र दिनोंदिन बढ़ती जा रही है, इसलिए लड़कालड़की के प्रीमैरिटल सैक्स करने की संभावना भी बढ़ जाती है.

प्रीमैरिटल सैक्स के हैं अपने रिस्क

मौडर्न होते जमाने में युवाओं के बीच कैजुअल सैक्स एक आम बात हो गई है. लेकिन इस के अपने रिस्क हैं. यही वजह है कि हर कोई इस से दूरी बनाए रहने की सलाह देता है. उन के लिए प्रीमैरिटल सैक्स करना आसान भी नहीं है. लड़के और लड़की को अनेक चैलेंजेस का सामना करना पड़ता है.

प्री मैरिटल सैक्स की राह नहीं आसान

• प्रीमैरिटल सैक्स करने वालों को परिवार और जानने वालों से बच कर व छिप कर सैक्स करने के लिए सेफ और सही जगह की तलाश करना भी एक टेढ़ा काम होता है.

• प्रीमैरिटल सैक्स में जब 2 लोगों को एकदूसरे की आदत हो जाती है और अगर उन के बीच किसी वजह से ब्रेकअप हो जाए तो ब्रेकअप के बाद मूवऔन करना मुश्किल हो जाता है और किसी और के साथ रिलेशन बनाने में परेशानी होती है.

• प्रीमैरिटल सैक्स करने वालों को अकसर इस बात का भी डर सताता रहता है कि कहीं सामने वाला उन्हें धोखा न दे.

• कोई भी कंट्रासैप्टिव मैथड 100 फीसदी सेफ नहीं होता. कई बार लड़के और लड़की के बीच प्रीमैरिटल सैक्स के दौरान कंडोम भी प्रैग्नैंसी के केस में 100 फीसदी प्रोटैक्टशन की गारंटी नहीं होते. ऐसे में लड़कियों को इस बात का हमेशा डर बना रहता है कि कहीं वे प्रैग्नैंट न हो जाएं और प्रैग्नैंट होने का मतलब होता है लाइफ में भूचाल का आ जाना. यानी, प्रैग्नैंसी से बचने के लिए उलटीसीधी पिल्स खाना, गाइनी के पास चक्कर लगाना, अबौर्शन की मुसीबत.

वैसे भी, लड़कियां कंडोम के यूज पर तभी ज़्यादा अड़ती हैं जब वे एक ही बौयफ्रैंड के साथ रैगुलर सैक्स संबंध बनाती हैं क्योंकि तब उन के पास प्लानिंग करने का टाइम होता है. लेकिन जब वे अचानक किसी कैजुअल पार्टनर के साथ सैक्स करती हैं तो इस बात की बहुत ज़्यादा संभावना होती है कि वे कंडोम का इस्तेमाल न करें. ऐसे में अनसेफ सैक्स की आशंका बहुत बढ़ जाती है.

• प्रीमैरिटल सैक्स को ले कर सोसाइटी भी अपने डबल स्टैंडर्ड दिखाने से पीछे नहीं हटती है. लड़कों के प्रीमैरिटल रिलेशनशिप्स को सोसाइटी उस नज़र से नहीं देखती जिन नज़रों से वह लड़कियों को देखती है. सोसाइटी की सोच के मुताबिक इन सब से लड़कों को कोई फर्क नहीं पड़ता लेकिन वही सोसाइटी एक लड़की की जिंदगीभर की इज़्ज़त को उस की वर्जिनिटी से जोड़ कर देखती है इसलिए अगर शादी से पहले पता चल जाए कि लड़की प्री मैरिटल सैक्स में इन्वौल्व थी तो सोसाइटी की नज़रों में उस लड़की से ज़्यादा बेशर्म कोई नहीं होता है. लड़की के ऊपर लांछन लगाया जाता है कि लड़की ने बेचारे लड़के को अपने ‘जाल’ में ‘फंसा’ लिया. इस तरह लड़की का ही चरित्रहनन होता है.

• अगर किसी लड़के या लड़की के कईयों के साथ प्रीमैरिटल सैक्शुअल रिलेशन हैं तो उस का सब से बड़ा नुकसान यह हो सकता है कि उन्हें सैक्शुअली ट्रांसमिटेड डीसीज हो जाए.

• कई बार कुछ लोगों को जो शादी से पहले किसी के साथ सैक्शुअल रिलेशन बना लेते हैं और फिर उस से शादी नहीं कर पाते तो उन्हें जीवनभर डर रहता है कि कहीं पति को शादी से पहले के संबंधों के बारे में पता न चल जाए. कुछ केसेज में कई बार लड़कियों को अपने पति से पहली बार संबंध बनाते समय मन में गिल्टी फीलिंग भी आ सकती है.

• भारतीय समाज शादी से पहले संबंध बनाने वालों को गलत नज़रों से देखता है और उन से घृणा करता है. अगर सोसाइटी में यह बात पता चल जाए कि लड़की ने शादी से पहले प्रीमैरिटल सैक्स किया है तो उस की शादी में अड़चनें आ सकती हैं. भारतीय समाज और परिवारों में प्रीमैरिटल सैक्स अभी भी वह लक्ष्मणरेखा है जिसे पार करते ही कोई भी, खासकर लड़की, फैमिली के नाम पर बेलिहाज़, बदनुमा दाग में तबदील हो जाता है.

• कई केसेज में प्रीमैरिटल सैक्स करने वाले में से किसी एक को बाद में दूसरे से ब्लैकमेलिंग का सामना भी करना पड़ सकता है.

• अगर कोई 2 लोग लंबे समय से एकदूसरे को डेट कर रहे हैं और शादी से पहले सैक्स कर रहे हों तो एक समय के बाद उन की सैक्सलाइफ बोरियत भरी हो जाती है.

• प्रीमैरिटल सैक्स के चक्कर में अपनी एजुकेशन पर ध्यान न दे पाने के कारण उस का असर कैरियर पर भी पड़ सकता है.

• कई बार एक बार हुए कैजुअल सैक्स में लड़के या लड़की द्वारा उसे जारी रखने का अनकहा प्रैशर शुरू हो सकता है.

कुलमिला कर प्रीमैरिटल सैक्स यूथ की पर्सनल चौइस है लेकिन इस के अपने फायदेनुकसान हैं. हर चीज की कीमत तो अदा करनी ही पड़ती है. कुछ चीज़ों का फायदानुकसान फौरन नजर आ जाता है, तो कुछ का भविष्य में नजर आ जाता है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...