Sex : आजकल बहुत से लोग काफी मौडर्न विचार रखते हैं और अपने पार्टनर से हर बात कर पाते हैं फिर चाहे वे सैक्स से जुडी बात हो या फिर किसी और चीज से. अरेंज्ड मैरिज में लोगों को अपने पार्टनर से खुलने में थोड़ा समय जरूर लगता है लेकिन वह जल्दी ही सारी बातें एकदूसरे से डिस्कस करने लग जाते हैं और वहीं दूसरी तरफ लव मैरिज में पार्टनर्स एकदूसरे से पहले ही काफी मिलजुल चुके होते हैं तो उन के बीच पहले ही एक अच्छी बौंडिंग बन जाती है.

सैक्स में जरूरी है दोनों का एंजौयमेंट

आज भी कई लड़कियां अपने पार्टनर से सैक्स से जुड़ी बातें नहीं कर पातीं और अपने पार्टनर को अपने सैक्स डिजायर्स या फिर सैक्स में उन की पसंदनापसंद के बारे में नहीं बता पाती जो कि बिलकुल गलत है.

सैक्स एक ऐसा प्रोसेस है जिसे दोनों पार्टनर की रजामंदी से किया जाता है। तो अगर दोनों पार्टनर्स सैक्स करना चाहते हैं तो सैक्स करते समय दोनों की पसंदनापसंद का पूरा खयाल रखा जाना चाहिए ताकि दोनों इस प्रोसेस को अच्छे से ऐंजौय कर पाएं.

लड़कियों को नहीं चाहिए सिर्फ लंबे समय तक सैक्स

कई लड़के समझते हैं कि उन की पार्टनर को सिर्फ यह चाहिए कि वे देर तक सैक्स कर पाएं जिस से कि उन की वाइफ या गर्लफ्रैंड संतुष्ट हो सकें जोकि गलत है.

लड़कियों को सिर्फ लंबे समय तक सैक्स नहीं चाहिए होता बल्कि उन की और भी सैक्स डिजायर्स होती हैं जैसेकि लड़कियों को पसंद होता है कि उन का पार्टनर सैक्स करने से पहले उन के साथ रोमांस करे, उन को जम कर किस करे, पूरी बौडी पर हाथ फेरे, ओरल सैक्स करे और उस के बाद संसर्ग करे.

शेयर करें अपनी सैक्स फैंटेसीज और डिजायर्स

कई लड़कियां अपने पार्टनर को यह नहीं समझा पातीं कि उन की भी कुछ सैक्स से जुडी फैंटेसीज हैं जिन्हें वे पूरा करना चाहती हैं. अकसर लड़कियां सैक्स से जुडी बातें करने में शरमाती हैं, तो ऐसे में लड़कों को पता ही नहीं चल पाता कि उन का पार्टनर उन से संतुष्ट है भी या नहीं.

लड़कियों को अपने पार्टनर के साथ खुलना चाहिए और अपने सैक्स डिजायर्स या अपनी सैक्स फैंटेसीज के बारे में अपने पार्टनर को बताना चाहिए.

सैक्स करते समय बिलकुल न शरमाएं

कई बार ऐसा देखा गया है कि लड़कियां सैक्स की बातें करने में शरमाती हैं और उन का पार्टनर सैक्स में कुछ नया ट्राई करने की कोशिश में ऐसी चीजें करने लगता है जिसे वे बिलकुल ऐंजौय नहीं करतीं बल्कि उन को उस प्रोसेस में तकलीफ हो रही होती है। तो ऐसे में जब तक आप अपने पार्टनर के साथ सैक्स की बातें नहीं करेंगी तब तक उन्हें कैसे पता चलेगा कि आप के मन में क्या चल रहा है.

सैक्स में जरूरी है अंडरस्टैंडिंग

एक हैल्दी सैक्स लाइफ के लिए एकदूसरे के साथ सारी बातें करना बेहद जरूरी है. अगर लड़कियां सैक्स की बातें करने में शरमाती ही रहेंगी तो न वे खुद संतुष्ट हो पाएंगी और न ही अपने पार्टनर को कभी संतुष्ट कर पाएंगी.

लड़कियों को हमेशा लड़कों से फ्रैंक होना चाहिए और अपने दिल की हर बात उन्हें बतानी चाहिए. सैक्स करते समय दोनों पार्टनर्स की अंडरस्टैंडिंग होना बहुत जरूरी होता है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...