नेटफ्लिक्स (Netflix) का सबसे चर्चित और सबसे ज्यादा देखे जाने वाला कोरियन ड्रामा (Korean Drama) स्क्विड गेम सीजन 2 (Squid Game Season 2) नेटफ्लिक्स पर ही रिलीज हो चुका है. आपको बता दें कि स्क्विड गेम का पहला सीजन (Squid Game Season 1) 17 सितम्बर 2021 को रिलीज हुआ था जिसने यंगस्टर्स के बीच खूब पौपुलैरिटी बटोरी थी. 3 साल के लंबे इंतजार के बाद अब शो के मेकर्स इस वेब सीरीज का दूसरा सीजन लेकर आए हैं जो नेटफ्लिक्स पर 26 दिसम्बर 2024 को रिलीज हुआ है.

रोमांच और एक्शन से भरपूर था सीजन 1

जैसा कि आप सब जानते हैं कि स्क्विड गेम सीजन 1 (Squid Game Season 1) में हमें भरपूर रोमांच और एक्शन देखने को मिला था तो अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या स्क्विड गेम सीजन 2 (Squid Game Season 2) भी लोगों को पहले की तरह पसंद आ पाएगा या नहीं. स्क्विड गेम सीजन 2 देखने के लिए बहुत जरूरी है और लोगों का सीजन 1 देखना क्यूंकि मेकर्स ने सीजन 2 की कहानी वहीं से शुरू की है जहां से उन्होनें सीजन 1 का एंड किया था तो अगर आपने अभी तक स्क्विड गेम सीजन 1 नहीं देखा है तो आपको जरूर देखना चाहिए.

आखिर है क्या स्किविड गेम

स्क्विड गेम सीजन 1 की कहानी की बात करें तो उस सीजन में कुछ जिंदगी से हार चुके लोगों को एक जगह लेकर जाया जाता है जहां उन्हें कुछ आसान सी गेम्स खेलनी होती हैं और इन आसान सी गेम्स के बदले वे खूब सारा पैसा जीत सकते हैं. लेकिन उन्हें यह बात पहले गेम में पता चलती है कि जैसे जैसे लोग उस गेम में हार कर एलिमिनेट होते जाएंगे उसी समय उन लोगों को सबके सामने जान से मार दिया जाएगा. यह पता चलते ही सभी खिलाड़ियों की वह आसान गेम्स भी जानलेवा लगने लगी लेकिन फिर भी ज्यादातर खिलाड़ियों ने वह गेम कंटिन्यू करना चाहा क्यूंकि उस गेम का एक और रूल था जिसमें जितने लोग मरते जाएंगे उनकी जीत का पैसा उतना ही बढ़ता चला जाएगा और जो अंत में जीतेगा उसे वे ढेर सारा पैसा मिलेगा तो करोड़ों में था.

क्या सीजन 2 भी कर पाएगा लोगों को एंटरटेन

ऐसे में औडियंस के लिए यह वेब सीरिज काफी थ्रिलर बन गई और लोगों ने इस सीरिज को खूब पसंद किया. जहां एक तरफ स्क्विड गेम सीजन 1 (Squid Game Season 1) में हमें 9 एपिसोड्स देखने को मिले थे वहीं दूसरी तरफ स्क्विड गेम सीजन 2 (Squid Game Season 2) में हमें 7 एपिसोड देखने को मिल रहे हैं. अब देखना यह होगा कि पहले सीजन की तरह यह सीजन भी औडियंस को एंटरटेन करने में सफल हो पाएगा.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...