एक समय था जब इंडियन पौलिटिक्स में ज्योदिरादित्य सिंधिया और सचिन पायलट को ही हैंडसम माना जाता था. लेकिन अब कई ऐसे राजनेता है, जो दिखने में अच्छे हैं, पढ़ेलिखे हैं और राजनीति करने में भी माहिर हैं.
राघव चड्ढा को इसमें टॉप पर रखा जा सकता है. उनके गुड लुक की वजह से वे रैंप वॉक भी कर चुके हैं. राघव चड्ढा चार्टड अकाउंटेंट हैं, इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन करने के बाद लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में भी पढ़ाई की है. आम आदमी पार्टी के इस हैंडसम लीडर को सबसे कम उम्र के युवा राज्यसभा सांसद होने का भी श्रेय जाता है.
दीपक अधिकारी देव के नाम से बहुत सारे लाेग अनजान होंगे लेकिन बंगाल का बच्चाबच्चा इनका नाम जानता है. सुंदर चेहरेमोहरे वाले दीपक को फैंस देव के नाम से भी जानते हैं. ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस की ओर से देव ने घाटाल लोकसभा सीट से चुनाव लड़कर जीत हासिल की. इस सीट से यह उनकी तीसरी जीत है. दीपक का नाम बंगाल के अमीर सेलिब्रैटी में आता है. देव ने अपने कैरियर की शुरुआत हिंदी मूवी टारजन द वंडर कार से की थी.मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इन्होंने कंप्यूटर इंजीनियरिंग में भारतीय विद्यापीठ से डिप्लोमा भी किया है
आदित्य ठाकरे, महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे के बेटे और शिवसेना फाउंडर बाल ठाकरे के पोते हैं. यह महाराष्ट्र सरकार में पर्यटन और पर्यावरण मिनिस्टर रह चुके हैं. इन्होंने किशनचंद चेलाराम लॉ कॉलेज से लॉ की डिग्री ले रखी है. पिछले दिनों इंडिया गठबंधन को लेकर अपने पिता उद्धव ठाकरे के साथ दौरा करते नजर आए.
तेजस्वी सूर्या का पूरा नाम बहुत कम ही लोगों को पता होगा, इनका पूरा नाम लक्य सूर्यनारायण तेजस्वी सूर्या है. अपने भाषणों की वजह से इनकी इमेज एक फायरब्रांड नेता की है, लेकिन शक्लोसूरत से यह स्वीट और सॉफ्ट नजर आते हैं.
कर्नाटक में जन्मे तेजस्वी सूर्या ने कानून की पढ़ाई की है. तेजस्वी अपने स्टूडेंट लाइफ से ही ABVP से जुड़ गए थे, यही से उनके बोलने की क्षमता का विकास हुआ. 2019 में पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. बीजेपी के युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूर्या ने इस लोकसभा चुनाव में बेंगलुरू दक्षिण लोकसभा क्षेत्र से जीत हासिल की.
चिराग पासवान इनदिनों सबसे चर्चा में रहने वाले राजनेता हैं. फिल्मों से अपना कैरियर शुरू करनेवाले चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी ने बिहार में 5 सीटों से चुनाव लड़कर सभी पर जीत हासिल की. लोजपा के फाउंडर रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान इस समय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री हैं. इनके पिता रामविलास पासवान उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय का जिम्मा संभाल चुके हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, चिराग के पास कंप्यूटर साइंस में बीटेक की डिग्री है, इसके साथ ही उन्होंने फैशन डिजाइनिंग का भी कोर्स किया है.
महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे भी एक प्रभावशाली नेता के रूप में उभर रहे हैं. इस लोकसभा चुनाव में इन्होंने महाराष्ट्र की कल्याण सीट से जीत हासिल की. चेहरेमोहरे से सिंपल और कूल लुक वाले श्रीकांत पेशे से आर्थोपेडिक सर्जन है.