बिग बौस विनर 17 के विनर मुनव्वर फारूकी के फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है, जी हां उनके फैंस को ये खबर सुनकर शौक लगेगा, क्योकि उनके चहते मुनव्वर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया हैं. बीती रात मुंबई पुलिस ने मुनव्वर को हिरासत में ले लिया.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Munawar Faruqui (@munawar.faruqui)


दरअसल, बीती रात मुंबई की एसएस ब्रांच (सोशल सर्विस ब्रांच) ने एक हुक्का बार में रेड मारी, जहां से लगभग 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इन 14 लोगों में ही मशहूर कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी भी शामिल हैं, जिन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया. इन आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने कोटपा के तहत मामला दर्ज किया है. हालांकि, मुनव्वर फारूकी जेल से बाहर आ गए हैं.

जानकारी के मुताबिक, मुंबई पुलिस को एक टिप मिलने पर हुक्का बार में छापा मारा. पुलिस ने दावा किया कि वहां पर हुक्के के नाम पर तंबाकू के इस्तेमाल होने की जानकारी मिती थी. हर्बल हुक्के की आड़ में तंबाकू का धड़ल्ले से उपयोग हो रहा था और इसी वजह से वहां पर छापेमारी की गई. यहां पर पकड़े गए सभी लोगों के खिलाफ सिगरेट और अन्य तंबाकू उप्पाद अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है. हालांकि, पुलिस ने मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) को 41A का नोटिस देकर छोड़ दिया है. इस दौरान मुनव्वर से कुछ समय तक पूछताछ भी हुई थी. मुनव्वर फारूकी ने बाहर आकर मुंबई एयरपोर्ट से अपनी एक तस्वीर शेयर की है, जिससे फैंस को राहत मिली है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Meesho @meeshoapp (@meeshoapp)


इस मामले में पुलिस की तरफ से एक बयान जारी किया गया है, जिसमें बताया गया है कि जिस जगह पर छापेमारी हुई थी, वहां पर मुनव्वर फारूकी भी मौजूद थे. उनका भी टेस्ट किया गया था, जिसमें वह पॉजिटिव पाए गए थे. ये एक संगीन अपराध है और इसी वजह से उनके खिलाफ सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम, 2003 और COTPA 2003 के तहत मामला दर्ज किया गया है. मुनव्वर पर कई धाराएं लगी हैं और केस दर्ज करने के बाद ही उन्हें छोड़ा गया है. बताते चले कि ओटीटी बिग बौस विनर एलविश यादव जेल में हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...