ऐसे कई लड़के है जिन्हे बियर्ड रखना अच्छा लगता है उन्हे बियर्ड लुक सटाइलिश लगता है लेकिन आप ऐसा क्यो करते है ये जानते है. क्यो आपको बियर्ड ही ऱखना अच्छा लगता है तो हम बताते है कि इसके पीछे की साइंस क्या है जी हां, एक शोध में इस बात का जिक्र किया गया है कि लड़के बियर्ड क्यो रखते है.

एक अध्ययन से पता चलता है कि दाढ़ी वाले पुरुषों की अपराध करने की अधिक संभावना रहती है. इसके विपरीत, एक अन्य अध्ययन से पता चलता है कि बियर्ड रखने से व्यक्ति की विश्वसनीयता बढ़ती है. हालांकि, बियर्ड और मर्दानगी के बीच भी एक मनोवैज्ञानिक संबंध है, जो असल में पुरुषों की आक्रामकता से जुड़ा हुआ है.

1. आत्मविश्वास बढ़ाता है

इस सर्वे के अनुसार बियर्ड रखने से आपके आत्मविश्वास में सुधार हो सकता है. इसके अलावा दाढ़ी ताकत, मर्दानगी और अन्य सकारात्मक विशेषताओं का एक प्राचीन प्रतीक भी है, जो आईने में देखने पर आपके आत्म-सम्मान को बढ़ा सकती है.

इसके अलावा जब आपके पास एक शानदार बियर्ड होती है, तो आप तुरंत किसी भी भीड़ से अलग हो जाते हैं. एक शानदार बियर्ड वाला व्यक्ति पार्टी में न सिर्फ अपनी दमदार मौजूदगी दर्ज कराता है, बल्कि वहां मौजूद महिलाओं को भी अपनी तरफ आकर्षित करने में सफल होता है.

2. सेल्फ केयर का सकेंत

बियर्ड बढ़ाना बेहद मुश्किल है. अपनी बियर्ड को बेहतरीन दिखाने के लिए स्वस्थ भोजन करना चाहिए और खूब पानी पीना चाहिए.अच्छी दिखने वाली दाढ़ी के लिए भी नियमित रखरखाव की आवश्यकता होती है.

अपनी दाढ़ी की देखभाल करना और एक स्वस्थ जीवनशैली बनाए रखना, अच्छी तरह से तैयार बियर्ड में योगदान देते हैं. असल में यह दर्शाता है कि आप अपने स्वास्थ्य की परवाह करते हैं और अपना ख्याल रखते हैं.

3. अधिक आकर्षण

एक रिसर्च के अनुसार महिलाएं, दाढ़ी रखने वाले पुरुषों के प्रति अधिक आकर्षित होती हैं. डार्विन ने भी ये सुझाव दिया था कि दाढ़ी बढ़ाना पुरुषों के लिए महिलाओं को आकर्षित करने के लिए एक सजावटी विशेषता के तौर पर काम आती थी.

यह उसी तरह है जैसे जानवर अपने साथी को आकर्षित करने के लिए पंख के कुछ रंग विकसित करते हैं या कुछ ध्वनियां विकसित करते हैं, ऐतिहासिक रूप से यह भी कहा जाता है कि पुराने समय में दाढ़ी रखने वाले पुरुषों की पिता बनने की संभावना अधिक थी, क्योंकि महिलाएं दाढ़ी वाले साथियों के प्रति अधिक आकर्षित होती थीं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...