कुदरत ऐसे 2 लोगों को क्यों मिलाती है, जो उन्हें एक कर सके, ऐसा कोई रास्ता ही नहीं बनाया होता है? न जाने कैसे रह पाते हैं वे, जैसे कंठ में विष हो, जो न निगला जाए और न उगला जाए? ऐसा ही कुछ आशा और देबू के साथ हुआ.

‘‘पापा, क्यों की आप ने मेरी शादी वहां? क्या जल्दी थी आप को मुझे घर से निकालने की? कितना कहा कि 1-2 साल दे दो मुझे, मैं आगे पढ़ना चाहती हूं. बाद में कर देना शादी मेरी…’’

पापा बोले, ‘‘बाद में क्या हो जाता? तब कुछ बदल जाता क्या?’’

आशा इन्हीं खयालों में खोई हुई थी कि कैसे शादी के थोड़े समय बाद ही उस ने पापा से यह शिकायत की थी, लेकिन पापा ने इस मामले में कुछ खास दिलचस्पी नहीं ली थी.

आशा को याद आ गए वे दिन… बीए ही तो किया था उस ने. आगे पढ़ना चाहती थी वह, लेकिन पापा नहीं माने. वे शादी के लिए जल्दी करने लगे और आननफानन में 4-5 लड़के देख कर ही थक गए और एक जगह हां कर दी.

लड़के वाले भी तैयार थे और शादी कर दी गई. आशा ने कहा भी था, ‘‘एक बार हम दोनों को मिलना चाहिए, बात करनी चाहिए.’’

लेकिन कोई नहीं माना और आखिर में वही हुआ, जिस का डर था. दोनों के विचार नहीं मिलते थे, सोच नहीं मिलती थी, पसंद नहीं मिलती थी. लड़का

कम पढ़ालिखा था, छोटी सोच, हर पल निगाहों में शक, कहां तक सहे कोई, लेकिन और कोई रास्ता भी तो नहीं था.

आशा उस दिन को याद कर के कोसती है, जब…

‘‘आशा, अरे ओ आशा, क्या कर रही है?’’

‘‘कुछ नहीं मम्मी, मैं ये प्रोस्पैक्टस देख रही थी.’’

‘‘क्या देख रही है इस में?’’

‘‘अरे मम्मी, एडमिशन की आखिरी तारीख कौन सी है, यह देख रही थी.’’

‘‘बेटा, कितनी बार कहा है कि तेरे पापा नहीं चाहते कि तू आगे पढ़े. बीए तो कर लिया, बस बहुत है. अब जाओ अपने घर.’’

‘‘मम्मी, कितनी बार कहा आप से, पापा से कहो न कि एक साल का तो कोर्स है, करने दें, उस के बाद जहां ब्याहना है, ब्याह देना. और यह ‘अपने घर’ क्या होता है? क्या यह घर मेरा नहीं है?’’

‘‘बेटा, शादी के बाद ससुराल ही औरत का अपना घर होता है.’’

लेकिन आशा मां से बहस न कर के चुप हो जाती. सोचा था कि 2 साल का कोर्स है, मगर एक साल का झूठ बोल कर एक बार एडमिशन हो जाए तो 2 साल तो फिर पार कर ही लेंगे. नहीं मालूम था कि भविष्य में तो कुछ और ही था.

शादी के बाद रोज का यही हाल…

‘‘किस के खयालो में खोई हो? कहां खो जाती हो? कभी रोटी जल गई, कभी सब्जी में नमक ज्यादा, तो कभी दूध उबल गया… आखिर कौन से यार की याद सताती है तुम्हें? काम में तो ध्यान होता ही नहीं…’’

‘‘देबू, आप से कितनी बार कहा मैं ने कि ऐसा कुछ भी नहीं है जैसा आप कह रहे हो. मेरी जिंदगी में आप के सिवा न कोई था, न होगा,’’ आशा अपने पति देबू को समझाती.

‘‘अच्छा, कालेज में कोई जाए और इश्क न हो, ऐसा कैसे हो सकता है…’’

‘‘कालेज इश्क करने के लिए तो नहीं, और सभी एकजैसे भी नहीं होते. जिन्हें इश्क करना है, बिना कालेज गए भी करते हैं.’’

इस तरह रोज की खिटपिट में 3 साल गुजर गए.

आज आशा को सुबह से चक्कर आ रहे थे. देबू औफिस गए हुए थे. किस से कहती, खुद ही चली गई डाक्टर के पास. चैकअप कराया तो पता चला कि एक वह महीने के पेट से है. मन में खुशी की लहर दौड़ गई कि शायद अब देबू का बरताव उस के प्रति अच्छा हो जाए.

घर आ कर आशा खुशी से देबू का इंतजार करने लगी. रात को जैसे ही बिस्तर पर गई तो देबू के गले में बांहें डाल कर चूम लिया उसे.

इस पर देबू ने झटके से उसे अलग किया और बोला, ‘‘यह क्या बचपना है… ऐसी कौन सी लौटरी लगी है, जो इतना खुश हो?’’

आशा ने धीरे से कहा, ‘‘लौटरी से भी बढ़ कर खुशी है.’’

अब आशा से रहा नहीं गया और बोल ही दिया, ‘‘मैं मां बनने वाली हूं और आप पापा.’’

‘‘तुम मां बनने वाली हो, यह तो ठीक है, मगर पापा मैं ही हूं या तुम्हारा कोई यार…’’

यह सुन कर आग सी लग गई आशा के तनमन में. नहीं सह पाई वह इतनी जिल्लत. एक झटके से उठी और भागी छत की ओर. बस उस ने इतना ही कहा, ‘‘जब हम दोनों को एकदूसरे के लिए बनाया ही नहीं था, तो मिलाया ही क्यों? क्यों बांधा यह अनचाहा बंधन?’’

आशा छत से कूद चुकी थी. थोड़ी देर में वहां एक एंबुलैंस आई. लेकिन उस में अब कुछ भी नहीं रहा था. डाक्टर ने न में सिर हिलाया. एंबुलैंस खाली चली गई.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...