सवाल
मैं एक 23 साल का लड़का हूं और शहर में रह कर पढ़ाई कर रहा हूं. मेरे पिताजी बहुत गरीब हैं और गांव में रहते हैं. उन्हें मुझ से बहुत ज्यादा उम्मीद है, लेकिन पिछले कुछ समय से मुझे बेवजह का डर लगने लगा है कि अगर पढ़ाई के बाद मेरी ढंग की नौकरी नहीं लगी, तो मैं क्या करूंगा?
मैं इस बात से तनाव में रहने लगा हूं. कभीकभी तो मेरा शहर से भागने का मन करता है. इस सब से बचने के लिए मैं क्या करूं?
जवाब
आप का डर बताता है कि आप की मेहनत और लगन में कमी आ रही है. अगर अव्वल नंबरों से पास होंगे और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते रहेंगे, तो कोई वजह नहीं कि नौकरी न मिले. सरकारी न सही प्राइवेट नौकरी मिलेगी, ज्यादा नहीं तो कुछ कम पैसों की मिलेगी और वह भी न मिले तो हाथपैर तो सलामत हैं न.
शहर से भागने का खयाल दिल से निकाल दें, क्योंकि आप की परेशानी शहर में नहीं, बल्कि दिलोदिमाग में है, इसलिए आत्मविश्वास बनाए रखिए और तनाव से छुटकारा पाने के लिए अच्छी किताबें और मैगजीन पढि़ए, मोटिवेट करने वाली फिल्म देखिए और यह गाना गुनगुनाते रहिए, ‘हम होंगे कामयाब एक दिन… मन में है विश्वास…’