सलमान खान का धमाकेदार शो ‘बिग बॉस 16’ इन दिनों काफी सुर्खियों में बना हुआ है. शो का फिनाले होने में अब बेहद कम दिन बचे हैं, ऐसे में फैंस भी इस बात को जानने के लिए बेताब हैं कि कौन-कौन से कंटेस्टेंट्स फिनाले तक अपनी राह बनाएंगे और कौन उससे पहले ही घर छोड़कर चला जाएगा. वहीं हाल ही में ‘बिग बॉस 16’ को लेकर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि शिव ठाकरे फिनाले से पहले घर से बेघर हो सकते हैं. बीते दिन आए ‘बिग बॉस 16’ के प्रीकैप लेकर यह भी कहा जा रहा है कि करण जौहर ने शिव ठाकरे के एलिमिनेशन की ओर इशारा किया था.
‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) को लेकर आई इस खबर ने शिव ठाकरे के फैंस को भी हैरान करके रख दिया है. दरअसल, आज ‘बिग बॉस 16’ के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि करण जौहर मंडली से उनकी बॉन्डिंग के बारे में बात करेंगे.
#mcstan take care off #ShivThakare and #ShivThakare take care of #MCStan𓃵 as a brother#ShivStan https://t.co/HhQeXAexxd
— Adarsh Sarkar (@AdarshR84966809) February 2, 2023
करण जौहर, सुंबुल तौकीर खान को लेकर भी सवाल करेंगे कि उनकी परफॉर्मेंस की वजह से शिव ठाकरे और एमसी स्टेन नॉमिनेट हो गए. इसके साथ ही करण आने वाले एपिसोड में मंडली से सवाल करेंगे कि उनकी सच में अच्छी दोस्ती है या फिर वो केवल नंबर के लिए साथ हैं. करण की बातों के जवाब में शिव ने कहा, “अगर परिवार का कोई इंसान गलती करता है तो परिवार उसे समझाता है, क्योंकि वे लंबे समय से साथ होते हैं.” हालांकि करण ने इसपर भी सवाल किया, “अगर मंडली टूटेगी तो उसका जिम्मेदार कौन होगा?”
He never complained for what happened in task 💪.
INVINCIBLE SHIV THAKARECan’t see him in this pain 🥺😭#ShivIsTheBoss #ShivThakare #BiggBoss16 #BB16 pic.twitter.com/tccxT6mnmG
— ❰❰ Yash™ ❱❱ #BB16 💫 (@YashOswalYO) February 2, 2023
‘बिग बॉस 16’ में करण जौहर (Karan Johar) के जवाब में निमृत कौर आहलुवालिया (Nimrit Kaur Ahluwalia) ने कहा कि मंडली कभी नहीं टूटेगी. लेकिन इसपर भी करण जौहर ने तंज कसते हुए कहा, “आज कोई एक इंसान इस घर को छोड़कर चला जाएगा.” इसके बाद उन्होंने शिव ठाकरे की ओर इशारा किया और कहा कि उन्हें सबसे कम वोट मिले हैं. करण की बातें सुनने के बाद शिव ठाकरे एग्जिट डोर की ओर जाना शुरू कर देते हैं. इस बात को लेकर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि शिव ठाकरे घर से बेघर हो जाएंगे. हालांकि शिव ठाकरे के एलिमिनेशन की अभी तक आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हो पाई है