‘‘सेठ जी’’,‘‘ये तेरी गलियां’’ और ‘‘ये रिश्ते हैं प्यार के’’ फेम अभिनेता अविनाश मिश्रा अब ‘‘दंगल’’ टीवी के पॉपुलर सीरियल ‘‘ नथ: जेवर या जंजीर ’’ पुलिस इंस्पेक्टर आर्यन मिश्रा के किरदार में नजर आएंगे. जो कि इस सीरियल के हीरो शंभू के दोस्त हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Avinash Mishra (@avinash_world)

शंभू की डेथ के बाद हुई आर्यन की एंट्री…

आर्यन मिश्रा की इंट्री होते ही शंभू की हत्या हो जाती है और फिर इस सीरियल में आर्यन मिश्रा ही हीरो हो जाएंगे. कुछ दिन पहले ही शंभू का किरदार निभा रहे अभिनेता अर्जित तनेजा ने ‘नथ जेवर या जंजीर’ को अलविदा कह दिया है. ये भी पढ़ें- अर्जित तनेजा ने दंगल टीवी के शो ‘‘नथः जेवर या जंजीर’’ को कहा अलविदा,

पहली बार पुलिस का रोल कर रहे हैं अविनाश

एक दबंग पुलिस इंस्पेक्टर आर्यन मिश्रा का किरदार निभाने को लेकर अविनाश मिश्रा कहते हैं-‘‘ मुझे खुशी है कि ‘दंगल टीवी’ चैनल के अति लोकप्रिय सीरियल ‘नथःजेवर या जंजीर’ से जुड़ने का मुझे अवसर मिला है. इसको लेकर मैं काफी उत्साहित हूं और जिम्मेदारी का एहसास भी बढ़ गया है. यह उत्तर प्रदेश पुलिस का इंस्पेक्टर है, जो काफी इंटेंस भी है और कुछ चीजें भी करता रहता है. पहली बार मैं पुलिस वाले का किरदार निभा रहा हूं. चेहरे पर हल्की दाढ़ी है. वैसे निजी जीवन में मैं खुद भी दाढ़ी रखना पसन्द करता हूं.’’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Avinash Mishra (@avinash_world)

साउथ फिल्मों की तरह धमाकेदार एंट्री

इस सीरियल के लिए मेरा एंट्री सीन साउथ फिल्म के एक्शन की तरह फिल्माया गया है. इसमे काफी तोड़फोड़ होने वाली है, मारधाड़ है. मैं भी कुछ एक्शन करना चाहता था. इससे पहले मैंने जितने भी किरदार निभाए हैं, उनसे यह एकदम अलग है. मुझे उम्मीद है कि मेरे फैन्स और दर्शक इसे पसंद करेंगे.’’

चाहत पांडे के साथ पहले भी किया काम

अविनाश मिश्रा आगे कहते हैं-‘‘ मैं पिछले सीरियल में चाहत पांडेय के साथ काम कर चुका हूं, जो कि इस सीरियल में महुआ का किरदार निभा रही हैं. चाहत और मैं बहुत अच्छे दोस्त भी हैं. हमारे बीच बॉन्डिंग, कंफर्ट लेवल और केमिस्ट्री बनी हुई है. हम एक दूसरे के जोन को जानते हैं, इसलिए उनके साथ दोबारा काम करना बहुत अच्छा होगा.’’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Avinash Mishra (@avinash_world)

अविनाश की एंट्री से खुश है महुआ

महुआ का किरदार निभा रही चाहत पांडेय से जब हमने बात की, तो उन्होने कहा-‘‘इस सीरियल में अविनाश मिश्रा की एंट्री जबरदस्त तरीके से हुई है. इसके पहले मैं अविनाश के साथ सीरियल ‘दुर्गा- माता की छाया’ कर चुकी हूं. मैं बहुत खुश हूं कि अविनाश हमारे इस सीरियल से जुड़े हैं. हम पहले से एक दूसरे को जानते हैं. हमारी ट्यूनिंग और बॉन्डिंग बहुत अच्छी है. उम्मीद है कि दर्शक भी पसन्द करेंगे.’’

बता दें कि सीरियल ‘‘नथः जेवर या जंजीर’’ में नथ उतराई की कुप्रथा के खिलाफ जागरूकता लाने का प्रयास किया जा रहा है. इसमें चाहत पांडे, अविनाश मिश्रा, अनुराग शर्मा , वैभवी कपूर, प्रतिमा कनन , रवि गोसाई , अंजना सिंह, रश्मि गुप्ता, रिया भट्टाचार्जी, ममता सोलंकी सहित कई कलाकार हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...