भोजपुरी फिल्मों की सुपरस्टार अक्षरा सिंह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. इंस्टाग्राम पर उनके वीडियोज़ को फैंस काफी पसंद करते हैं. भोजपुरी स्टार्स को आजकल ट्रेंडिंग सांग्स पर रील्स बनाते हुए देखा जा सकता हैं. कुछ टाइम पहले आम्रपाली दुबे का ‘कच्चा बादाम’ सांग पर डांस काफी वायरल हुआ था. अब अक्षरा सिंह ने डांस करते हुए एक नया वीडियो इंटरनेट पर शेयर किया है.

वीडियो में अक्षरा सिंह साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की सुपरहिट फिल्म ‘पुष्पा’ के ‘ऊ बोलेगा या ऊ ऊ बोलेगा’ (Oo Bolega Ya Oo Oo Bolega Song) सॉन्ग पर डांस करती नजर आ रही हैं.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी फिल्मों की ‘ड्रीमगर्ल’ : शुभी शर्मा

यूज़र अक्षरा के वीडियो की जमकर तारीफ कर रहे हैं और उन्हें अच्छे अच्छे कमेंट्स दे रहे है. वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने तारीफ करते हुए लिखा, ‘अक्षरा सिंह जैसा ना कोई है और ना कोई होगा.
कैप्शन में अक्षरा सिंह ने पुष्पा मूवी के फेमस डायलॉग को कॉपी करते हुआ खुद के अंदाज़ में लिखा., ‘अक्षरा सिंह को हलके में लिया क्या? शेरनी है मैं.

अक्षरा सिंह के अभिनय की बात करें तो एक्टिंग के साथ लाइव शो और सिंगिंग भी करती रहती हैं. अक्षरा सिंह भोजपुरी सिनेमा के सभी प्रमुख कलाकारों के साथ अभिनय कर चुकी हैं , जिनमे में प्रमुख है खेसारी लाल यादव, पवन सिंह, निरहुआ, और रितेश पांडेय. दबंग दामाद ,विवाह 2 और रांची के राजा राजकुमार उनकी सुपरहिट फिल्मों में से एक हैं. बावली ,गुंडे, शुभ घडी आयो, और सुजानगढ़ उनकी आने वाली भोजपुरी फ़िल्में हैं.

ये भी पढ़ें – मैं टीवी, फिल्म और ओटीटी पर काम करना चाहती हूं – रानी
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...