रुपाली गांगुली और सुधांशु पांडे स्टारर सीरियल ‘अनुपमा’ की कहानी दर्शकों का दिल जीत रही है. यह शो लगातार हर हफ्ते टीआरपी लिस्ट में कब्जा जमाए हुए है. शो के बिते एपिसोड में आपने देखा कि जीके अनुपमा से बात करते हैं और कहते हैं कि अगर अनुपमा भी अनुज से प्यार करती है तो उसे जल्द से जल्द अनुज से अपनी दिल की बात कह देनी चाहिए. अनुपमा कहती है, सही वक्त आने पर वह अनुज से अपनी दिल की बात कह देगी. अनुज ने 26 साल से इंतजार किया है तो अनुपमा भी सही समय का इंतजार कर सकती है. शो के अपकमिंग एपिसोड में हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिलने वाला है. आइए बताते हैं शो के नए एपिसोड के बारे में.

शो में दिखाया गया कि मालविका वनराज को गले लगाती है, ऐसे में काव्या दोनों को साथ देख लेती है. और वह मालविका को सुनाती है कि तुम मेरे पति के गले क्यों लगती हो, मालविका उसे कहती है कि मैं तुम्हारी तरह पति चोर नहीं हूं.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin के विराट ने शादी के बाद पहली बार तोड़ी चुप्पी, कही ये बात

 

शो के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि मालविका, वनराज से अपने बिजनेस के बारे में बात करेगी. काव्या वनराज से कहगी कि वह भी जॉब करना चाहती है लेकिन वनराज उसे मना कर देता है.  वह अपना जॉब खुद ढूढे. अनुज और अनु शाह हाउस आते हैं.

 

तो दूसरी तरफ काव्या अनुपमा को एक तरफ ले जाती है और कहती है कि वह उससे बात करना चाहती है.काव्या फिर अनु से मालविका को उसके घर से ले जाने के लिए कहती है. काव्या आगे कहती है कि वनराज मालविका का कपाड़िया एंपायर की मालकिन होने का फायदा उठा सकता है. ऐसे में अनुपमा कहती है कि उसे अपने पति पर भरोसा करना चाहिए.

ये भी पढ़ें- इस खूबसूरत हसीना के साथ रोमांटिक हुए Tarak Mehta के बापू जी, देखें Photo

 

शो में आप देखेंगे कि अनुपमा मालविका को अपने साथ ऑफिस जाने के लिए कहती है ताकि दोनों नये साल की पार्टी का प्लान बना सकें. वहीं, मालविका नये साल की पार्टी में नहीं जाने के लिए कहती है. अनुज कहेगा कि अगर वो पार्टी में शामिल नहीं होगी तो वो भी इसमें नहीं आएगा. अनुपमा मालविका को पार्टी में आने के लिए मनाएगी.

दूसरी तरफ आप शो में देखेंगे कि काव्या नंदिनी से कहेगी कि उसे समर से शादी करने से बचना चाहिए या शादी के बाद उसके साथ अलग रहना चाहिए. समर काव्या की बात सुन लेगा और आगबबूला हो जाएगा.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...