तारक मेहता  का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में बापूजी अपनी एक्टिंग से दर्शकों के दिलों पर राज करते हैं. ऐसे उनसे जुड़ी किसी भी खबर का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है. बता दें कि चंपक चाचा यानी अमित भट्ट (Amit Bhatt) रियल लाइफ में काफी यंग और स्मार्ट दिखते हैं. जी हां, भले ही शो में अमित भट्ट बुजुर्ग का किरदार निभाते हैं लेकिन असल जिंदगी में वे काफी हैंडसम दिखाई देते हैं.

दरअसल अमित भट्ट ने नए साल पर एक फोटो शेयर की है. इस फोटो को देखकर सभी हैरान हो गए हैं. इस फोटो में बापू जी ने एक खूबसूरत महिला संग पोज देते हुए दिखाई दे रहे हैं. ये खूबसूरत महिला कोई और नहीं बल्कि उनकी पत्नी कृति भट्ट हैं.

ये भी पढ़ें- अनुपमा के सामने खुलेगा अनुज के अतीत का राज, क्या वनराज चलेगा नई चाल?

 

अमित भट्ट अक्सर सोशल मीडिया  पर अपनी पत्नी और बेटे की तस्वीर शेयर करते रहते हैं. बापू जी के इस तस्वीर को देखकर यूजर्स मजेदार कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि ये जेठिया की मां हैं. तो दूसरे यूजर्स ने लिखा है कि दया की जगह अब बापूजी की पत्नी को शो में आना चाहिए.

ये भी पढ़ें- Imlie: अनु ने इमली को मारा धक्का, आर्यन देगा करारा जवाब

 

आपको बता दें कि अमित भट्ट 13 साल शो में जेठा के बापूजी का किरदार निभा रहे हैं. हर घर में वो अपने किरदार के नाम से मशहूर है. अमित भट्ट कई सालों से फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं  लेकिन वे ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के ‘बापूजी’ बनकर काफी मशहूर हुए. अमित भट्ट को इस किरदार के लिए ऑडिशन बिना ही साइन किया गया था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Amit Bhatt (@amitbhattmkoc)

 

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...