शारदा ने अपने पति को काफी सम?ाया था कि दूसरी औरत के चक्कर में अपना परिवार और बिजनैस चौपट न करे. हर बार बिल्डर राजू अपनी बीवी से माफी मांगता और प्रेमिका से नाता तोड़ लेने के वादे करता. पर असल में वह अपनी प्रेमिका से दूरी बना ही नहीं रहा था.

पिछले दिनों जब शारदा को पता चला कि उस के पति ने अपनी प्रेमिका को जमीन का प्लौट गिफ्ट में दिया है, तो उस के सब्र का बांध टूट गया. उसे अपना घरपरिवार बिखरता नजर आने लगा और आखिरकार उस ने मोना को रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली.

दरअसल, बिल्डर राजू का मोना राय उर्फ अनीता देवी नाम की एक मौडल से इश्क चल रहा था. राजू उस के इश्क में इस कदर डूबा हुआ था कि उसे अपने बसेबसाए घरपरिवार की भी चिंता नहीं रही.

मोना का सारा खर्च वही उठाता था, यहां तक कि जिस किराए के मकान में मोना रहती थी, उस का किराया तक राजू ही देता था.

मोना और राजू के प्रेम के किस्से की भनक मोना के पति को भी थी, पर माली तौर पर कमजोर होने की वजह से वह चुप्पी साधे रहता था.

‘मिस ग्लोबल बिहार कौंटैस्ट’ में ‘बेस्ट आई’ यानी ‘सब से सुंदर आंखें’ का अवार्ड जीतने वाली मौडल मोना राय को अपराधियों ने कमर में गोली मार कर घायल कर दिया.

पटना के राजीवनगर महल्ला के रामनगरी सैक्टर-3 में उस के घर के मेन गेट के पास ही गोली मारी गई. वह अपनी बेटी आरोही के साथ पास के ही एक मंदिर से लौटी थी.

ये भी पढ़ें- Satyakatha: जान का दुश्मन बना मजे का इश्क

जैसे ही मेन गेट खोल कर वह अपनी स्कूटी अंदर करने लगी, तभी पीछे से अपराधियों ने उस पर गोलियां बरसा दीं. उस के बाद अपराधी मोटरसाइकिल से फरार हो गए.

गोली लगने के बाद मोना चीखती और तड़पती हुई जमीन पर गिर पड़ी, अपनी मां को खून से लथपथ देख उस की बेटी जोरजोर से चिल्लाने लगी, तो मोना के पति सुमन कुमार और परिवार के बाकी लोग घर से बाहर निकले.

लोगों ने पुलिस को सूचना दी. उस के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया. पुलिस ने मोना के घर, मोबाइल फोन और लैपटौप की छानबीन की. उस के घर में रखे फ्रिज से शराब की बोतल मिली है.

12 अक्तूबर की रात को उस पर गोलियां दागी गईं. 5 दिनों तक मौत से जंग लड़ने के बाद 17 अक्तूबर को उस की मौत हो गई.

मोना की मौत के बाद कई राज उस के साथ ही दफन हो गए. गोली मोना के कमर में लगी थी और लिवर में जा कर फंस गई थी, जिस से उस का लिवर डैमेज हो गया था.

पुलिस की जांच में भी बिल्डर राजू और मोना की नजदीकियों का खुलासा हुआ. उन दोनों के इश्क के चर्चे उन के परिवार वालों तक पहुंच चुके थे. पुलिस ने राजू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

पहले राजू और मोना फुलवारीशरीफ इलाके में रहते थे और पड़ोसी थे. वहीं दोनों की नजरें मिलीं और उन के बीच प्रेम की खिचड़ी पकने लगी.

इस बात की जानकारी जब राजू की बीवी को हुई, तो उस ने खूब हंगामा मचाया. हंगामे के बाद मोना ने घर बदल लिया और रामनगरी महल्ले में रहने लगी. मोना ने घर भले ही बदल लिया, लेकिन राजू और मोना का इश्क परवान चढ़ता रहा.

पुलिस की जांच में पता चला कि बिल्डर राजू की बीवी शारदा देवी ने ही मोना की हत्या की साजिश रची थी. पुलिस जब उसे पकड़ने गई, तो पता चला कि वह अपने नाबालिग बेटे को ले कर फरार हो गई है. उसे पकड़ने के लिए 10 से ज्यादा ठिकानों पर छापामारी की गई, लेकिन वह पुलिस के हाथ नहीं आ सकी.

इस मामले में आरा जिले के उदवंतनगर के भगवतीपुर गांव से एक अपराधी भीम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

भीम ने पुलिस को जानकारी दी कि शारदा ने ही सुदेश, विश्वकर्मा, शंकर और राहुल नाम के शूटरों को मोना की हत्या की सुपारी दी थी. विश्वकर्मा ने ही मोना पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई थीं.

भीम ने पुलिस को यह भी बताया कि बिल्डर का नाबालिग बेटा भी मोना की हत्या की साजिश में शामिल है. उसी ने मोना का फोटो शूटर्स को दिखाया था. उस के बाद वही शूटरों को ले कर मोना के घर के पास गया था और घर के बाहर खड़ी मोना की ओर इशारा करते हुए बताया कि उसी औरत को मारना है.

फुलवारीशरीफ में रहने वाले बिल्डर राजू से मोना का गहरा रिश्ता था. तकरीबन 3 महीने पहले राजू ने मोना के नाम से जमीन का एक प्लौट खरीदा था, जिस की कीमत तकरीबन 25 लाख रुपए है.

राजू और मोना की नजदीकियों से राजू की बीवी शारदा खफा रहती थी. इस मसले को ले कर दोनों के बीच अकसर तकरार होती रहती थी. जब राजू ने मोना को प्लौट गिफ्ट में दिया, तो शारदा के सब्र का बांध टूट गया और उस ने मोना को ठिकाने लगाने की ठान ली.

ये भी पढ़ें- Satyakatha: विदेशियों से साइबर ठगी

इस के लिए उस ने अपने भतीजे राहुल से कौंट्रैक्ट किलर से बात करने को कहा. राहुल ने शारदा की कोई मदद नहीं की. उस के बाद शारदा ने अपने दूर के रिश्तेदार सुदेश से मोना की हत्या कराने की बात की. 5 लाख रुपए में मोना को मारने की बात तय हुई थी. विश्वकर्मा, शंकर और भीम को सुदेश ने 97,000 रुपए बतौर एडवांस दिए.

अनीता उर्फ मोना बिहार के रोहतास जिले के विक्रम ब्लौक की रहने वाली थी. साल 2006 में उस की शादी सुमन के साथ हुई थी. सुमन एक प्राइवेट कंपनी में सेल्स एक्जीक्यूटिव का काम करता है.

सुमन ने पुलिस को बताया कि अनीता उर्फ मोना पिछले 2-3 सालों से टिकटौक वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर डालती थी. उस के फौलोअर की तादाद एक लाख पार कर चुकी थी. उस के बाद वह मौडलिंग करने लगी और अपना नाम बदल कर मोना रख लिया था. वह कई प्रोग्राम में हिस्सा लेती थी और काफी लोगों से उस का मिलनाजुलना होने लगा था. मोना के 2 बच्चे हैं. बेटे का नाम नैतिक और बेटी का नाम आरोही है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...