सवाल

मेरी उम्र 24 साल है. औफिस में नईनई जौब लगी है. औफिस में एक लड़का है जो मुझे बहुत भा गया है. मुझे वह बहुत अट्रैक्ट करता है लेकिन मुझे पता नहीं कि वह सिंगल है या शादीशुदा. उस की कोई पहले से गर्लफ्रैंड तो नहीं क्योंकि औफिस में ऐसा कोई नहीं जिस से जानकारी हासिल कर सकूं. औफिस में मुझसे पहले आई 2-3 लड़कियों के साथ वह घूमताफिरता है. कुछ समझ नहीं आ रहा कि उसे अपनी तरफ कैसे आकर्षित करूं?

जवाब

आप को औफिस जौइन किए अभी थोड़ा ही वक्त हुआ है लेकिन जल्दी ही आप को उस लड़के के बारे में इधरउधर से पता चल ही जाएगा कि वह कैसा है, सिंगल है या शादीशुदा अथवा कहीं पहले से किसी लड़की के साथ इंगेज तो नहीं.

पहले से जानकारी लेना जरूरी है तभी उस की ओर कदम बढ़ाएं, वरना बेकार ही आप अपना वक्त बरबाद करेंगी. यह तो थी एक बात, दूसरी, यदि लड़का वाकई अच्छा है, आप के लायक है तो उसे अपनी ओर अट्रैक्ट करने में कोई हर्ज नहीं और यह काम आप कैसे कर सकती हैं, हम बताते हैं.

सब से पहले तो अपनी तरफ ध्यान दें. लड़के लड़कियों के कपड़े नोटिस करते हैं तो औफिस लेटैस्ट और स्मार्ट कपड़े पहन कर जाएं. यदि आप फिट हैं और अपनी फिगर को अच्छे से मैंटेन कर रखा है तो भी लड़के आप को नोटिस किए बिना नहीं रह पाते हैं. इसलिए आप अपने पूरे लुक्स पर ध्यान दें. अच्छा हेयरस्टाइल रखें, क्लीन फेस हो, अच्छे फुटवियर पहनें.

ऐसा नहीं कि लड़के सिर्फ खूबसूरती के दीवाने होते हैं. लड़की कितनी इंटैलिजैंट है, इस पर भी गौर करते हैं. इसलिए लड़के को इम्प्रैस करना है तो खुद पर भरोसा रखिए.

औफिस में सब से अच्छी तरह बात करें. चेहरे पर स्माइल रखें. हर लड़का एक चंचल और हंसमुख लड़की चाहता है, जिस के साथ वह खुश रह सके. यदि थोड़े टाइम बाद आप की उस लड़के से बातचीत शुरू हो जाए तो उस से मजेदार और हंसीमजाक वाली बातें करें. ऐसा करना आप दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ा सकता है. यदि आप दोनों एकदूसरे से बात करने में खुल जाते हैं तब आप उस की तारीफ कर सकती हैं.

उस के स्टैमिना और क्वालिटी को एडमायर करें. यदि वह जिम जाता है तो उस की बौडी की तारीफ करें. जब कोई लड़की किसी लड़के की बौडी की तारीफ करती है तो वह फूला नहीं समाता है. दोनों में कुछ कौमन इंटरैस्ट को ढूंढ़ें. यह आप को उस लड़के से बेहतर तरीके से कनैक्ट करने में मदद कर सकता है. उस से जब भी बात करें आंखों में आंखें डाल कर बात करें और खुल कर बात करें. इन सब बातों को अपना कर देखें, उम्मीद है कि आप अपने मिशन में कामयाब हो जाएंगी.

अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है तो हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- submit.rachna@delhipress.biz
 
सब्जेक्ट में लिखे…  सरस सलिल- व्यक्तिगत समस्याएं/ Personal Problem
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...