टीवी सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) इन दिनों लगातार टीआरपी लिस्ट में कब्जा जमाए हुए है. शो की कहानी में नए ट्विस्ट से दर्शकों का फुल एंटरटेनमेंट हो रहा है. शो में अब तक आपने देखा कि मिशन खत्म होने के बाद विराट अपने घर वापस आ जाता है लेकिन वह श्रुति को लेकर परेशान है. ऐसे में सई सई विराट के मन की बात जानने की कोशिश करती है. शो के नए एपिसोड में खूब धमाल होने वाला है. आइए बताते हैं शो के आगे की कहानी.
शो लेटेस्ट एपिसोड में आप देखेंगे कि सई का रिजल्ट आने की खुशी में विराट एक पार्टी रखेगा. इस पार्टी में विराट-सई और बाकी घरवाले खूब एंजॉय करेंगे. तो दूसरी तरफ अस्पताल में श्रुति की तबियत खराब हो जाएगी और वह विराट को फोन करेगी.
ये भी पढ़ें- एक डाक्टर और एक सीबीआई अफसर के अनुशासन में काफी अंतर है: डॉ. आशिष गोखले
View this post on Instagram
सई श्रुति का फोन उठाएगी. वह श्रुति को जमकर खरी-खोटी सुनाएगी. सई की बातें सुनकर श्रुति की तबियत और खराब हो जाएगी.
View this post on Instagram
तो वहीं दूसरी तरफ विराट सई की बातें सुन लेगा. और सई को खूब सुनाएगा कि उसने श्रुति से ऐसे बात क्यों की. सई और विराट पार्टी में ही श्रुति का नाम लेकर लड़ाई करने लग जाएंगे. विराट-सई को लड़ते हुए देख चौहान परिवार को झटका लगेगा. सई कहेगी कि वह विराट की पत्नी है और उसे कहने का हक है.
ये भी पढ़ें- Review: ‘वेल्ले’- समय व पैस की बर्बादी
View this post on Instagram
विराट सबसे छिपकर श्रुति की हर तरह से मदद करेगा. विराट की अच्छाई देखकर श्रुति हैरत में पड़ जाएगी. श्रुति बार बार एक ही बात सोचेगी कि कोई इंसान इतना अच्छा कैसे हो सकता है.शो के आने वाले एपिसोड में ये देखना होगा कि क्या श्रुति विराट के लिए फील करेगी?