टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) की कहानी में दिलचस्प मोड़ आ चुका है. शो में अब तक आपने देखा कि अनुपमा ने भी अनुज की तरफ बढ़ने का मन बना लिया है. अब वह अपनी जिंदगी में आगे बढ़ना चाहती है. वह अनुज के साथ एक नई शुरूआत करने के लिए तैयार है. लेकिन अनुज का अतीत सामने आने वाला है जिससे शो में बड़ा ट्विस्ट देखने को मिलेगा. आइए बताते हैं शो के नए एपिसोड के बारे में.

शो के नए एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा अपनी बेटी पाखी का मन टटोलेगी कि उसे अपनी मां और अनुज की दोस्ती से कोई फर्क तो नहीं पड़ेगा, पाखी कहेगी कि उसके भी बेस्ट फ्रेंड है और अनुज भी अनुपमा का बेस्ट फ्रेंड है.

ये भी पढ़ें- Review: ‘वेल्ले’- समय व पैस की बर्बादी

 

तो दूसरी तरफ बापूजी अनुपमा से कहेंगे कि वो अपनी जिंदगी के फैसले खुद ले. बापूजी कहेंगे कि अनुज को उसकी जरूरत है. अनुपमा खुद से कहेगी कि उसने अपने और अनुज के रिश्ते के लिए खुद को इजाजत दे दी है.

 

जैसे ही अनुपमा अनुज के घर में कदम रखेगी और तभी उसे एक एक तस्वीर मिलेगी, जिसमें अनुज के साथ एक लड़की खड़ी होगी लेकिन उसका आधा हिस्सा फटा रहेगा. तो दूसरी तरफ अनुज जल्दी-जल्दी में सारी तस्वीरें उठाएगा. अनुज को इस तरह देख अनुपमा उसे खूब डांटेगी.

ये भी पढ़ें- अनुज की जिंदगी में होगी मालविका की एंट्री, अब क्या करेगी अनुपमा

 

शो में आप ये भी देखेंगे कि अनुपमा अपने प्यार का इजहार करने जाएगी. तभी वो अनुज को किसी से बात करते हुए सुनेगी. फोन पर अनुज किसी से कहेगा कि वह उससे बहुत प्यार करता है. यह सुनकर अनुपमा शॉक्ड हो जाएगी.

शो में दिखाया जाएगा कि अनुज, मालविका का 10 साल पहले रिलेशनशिप में थे. मालविका को अनुपमा के बारे में पता है लेकिन अनुपमा को नहीं. जब अनुपमा को इस बात का पता चलेगा तो वो अनुज को खोने से डरने लगेगी. शो में अब ये देखना होगा कि मालविका के आने अनुज-अनुपमा के रिश्ते बदल जाएंगे?

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...