टीवी सीरियल अनुपमा में लगातार महाट्विस्ट देखने को मिल रहा है, जिससे दर्शकों को एंटरटेनमेंट का डबल डोज मिल रहा है. शो में अब तक आपने देखा कि अनुपमा अनुज की तरफ खींची चली जा रही है. और शाह परिवार में खुशियों ने दस्तक दी है. बा-बापूजी की मैरिज एनिवर्सरी का जश्न मनाया जा रहा है. इसी बीच अनुपमा की जिंदगी एक बड़ा तूफान आने वाला है. आइए बताते हैं शो में आगे क्या होगा.

शो में दिखाया जा रहा है कि अनुज और अनुपमा धीरे धीरे करीब आने लगे हैं. तो दूसरी तरफ बापूजी ने भी अनुपमा से कह दिया है कि वह अनुज को अपने दिल में आने दे.

ये भी पढ़ें- Imlie: आर्यन के घर में रहेगी इमली, अब क्या करेगा आदित्य

 

ऐसे में फैंस को अब अनुज और अनुपमा की शादी का बेसब्री से इंतजार है. फैंस चाहते हैं कि अनुज और अनुपमा की शादी जल्द से जल्द हो जानी चाहिए. अब खबर आ रही है कि जल्द ही सीरियल ‘अनुपमा’  में अनुज की एक्स गर्लफ्रेंड की एंट्री होने वाली है. जी हां सही सुना आपने. सीरियल बेहद फेम अनेरी वजानी  जल्द ही सीरियल अनुपमा में एंट्री करने वाली हैं.\

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa (@anupamaastarplusofficial)

 

रिपोर्ट के अनुसार अनेरी वजानी सीरियल अनुपमा में अनुज की एक्स गर्लफ्रेंड का किरदार निभाने वाली हैं. हालांकि शो में अनुज की पर्सनल लाइफ के बारे में कुछ नहीं दिखाया गया है. लेकिन अब खबर है कि अनेरी वजानी अनुज की एक्स गर्लफ्रेंड का किरदार निभाएंगी.

ये भी पढ़ें- Anupamaa: अनुज से माफी मांगेगा वनराज तो अनुपमा मनाएगी जश्न

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama (@anupamaloveu1)

 

अगर शो में अनुज की एक्स गर्लफ्रेंड एंट्री होती है तो कहानी में नया ट्विस्ट देखने को मिलेगा. ऐसे में अनुज-अनुपमा को कई मुश्किलों का समाना करना पड़ेगा. शो में आपने ये भी देखा कि बा ने भी अनुज से माफी मांग ली है. और  वह बा और बापूजी की शादी की रस्में निभाने वाला है. इस दौरान बापूजी और गोपी काका ने अनुपमा-अनुज की रिश्ते को लेकर बात भी की.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 15: शो में हुई राखी सावंत के पति की एंट्री, देखें वायरल Video

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aneri Vajani (@vajanianeri)

 

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...