एक सांकल सौ दरवाजे: क्या सालों बाद पत्नी का मान कर पाया अजितेश
पुरुषसत्तात्मकता का प्रतीक व 2 संतानों का पिता अजितेश पत्नी हेमांगी की हर तरह से अवहेलना करता रहा. संतानें समझदार हुईं तो ऐसा किया कि जिस से बाप को कुछ भी हासिल न हुआ जबकि मां को हरकुछ मिल गया.