जमीन और आसमान, आकाश और धरती, अंबर और धरा, कितने पर्याय हैं इन शब्दों के. क्या ये कभी एक हो सकते हैं? क्या अंबर और धरा कभी मिल सकते हैं? क्षितिज की चाह में अंबर धरा कब से तरस रहे थे, क्या मिल पाए वे कहीं...