मौन की भी अपनी ध्वनि होती है. जब दो जवां और अजनबी दिल मिलें और मौसम जरा सी बेईमानी कर जाए तो यही मौन एक नए रिश्ते की अनकही जबान बन जाता है.