नौकरी की वजह से अलगअलग रहने के कारण अभय बारबार अपनी पत्नी रितु से नौकरी छोड़ने का इसरार कर रहा था परंतु रितु अब नौकरी छोड़ना नहीं चाहती थी. अचानक ऐसी क्या घटना घटी जिस ने रितु को अपना निर्णय बदलने पर मजबूर कर दिया.