कहीं किसी रोज: आखिर जोया से विमल क्या छिपा रहा था?
विमल की खुशी मानो सातवें आसमान पर थी जब जोया से उस की बातें शुरू हुई थीं. खुद से इतनी अलग जोया से मिल कर वह खुश तो बहुत हुआ था, लेकिन क्या यह मुलाकात बस दो पल की थी या समय ने उन के लिए आगे भी कुछ सोचा था?