‘खुद से प्यार करो, दूसरे खुदबखुद आप से प्यार करेंगे.’ यह जुमला यदि पत्नी अपना ले तो पति की हालत देखते ही बनती है. पत्नी के बदलते रंगढंग देख उस की नजरें टेढ़ी होते देर नहीं लगती. तभी तो सुहानी ने यह पैतरा अपनाया था.