उम्र की इक दहलीज पर ऐसी नादानियां होने लगती हैं जो रिश्तों की महीन चादर में दागनुमा पछतावे छोड़ देती हैं. प्रथमा और राकेश के संजीदा रिश्तों में भी नादानियों ने सेंध लगा दी थी.