सब कुछ कितना प्रदूषित हो गया है. वातावरण के साथ साथ इंसानी रिश्तों पर भी फरेब की धूल जम गई है. दुनियादारी, अपने मतलब के लिए चेहरे पर जमी डस्ट को तो हम साफ कर लेते हैं लेकिन मन कैसे साफ करेंगे?