शराब ने अर्चना के परिवार की खुशियां छीन कर उस की मां को मौत के मुंह में धकेल दिया था. इस सदमे से अभी वह संभली ही थी कि अपने खुद के जीवन में वही काली छाया देख कर वह कांप उठी.