नए सहायक प्रबंधक नवीन के आने से खूबसूरत व शादीशुदा अर्चना की परेशानियां बढ़ गई थीं. नवीन भंवरे की तरह उस के आसपास मंडराने का प्रयास करता. उस की रोजरोज की दिलफेंक हरकतों से परेशान अर्चना ने थकहार कर उस के आगे हथियार डाल दिए.