अनजाने पल: सावित्री से क्यों विमुख होना चाहता था आनंद?
सावित्री आखिरकार अपनी बच्ची और पति दोनों के लिए अपनी नौकरी, ऊंचा पद सबकुछ छोड़ने को तैयार हो गई थी. उस के मन में जिंदगी को नए सिरे से जीने की उम्मीदें जागी थीं. लेकिन क्या वजह थी कि उस का पति आनंद अब उस से विमुख होना चाहता था?