प्रेमिका शाजिया से विवाह रचाने के लिए फजल ने पत्नी यास्मीन पर ऐसा प्यार उड़ेला कि उस ने तलाक ले लिया. लेकिन, जीवन में ऐसा मोड़ आया जब शाजिया ने फजल को यास्मीन, साहिल और अदा से मिलवाया तो वह नजर न मिला सका.