जोधपुर रियासत से निर्वासित हो कर कुंवर भीमसिंह को जैसलमेर रियासत में शरण लेनी पड़ी. इसी दरम्यान उन्हें वहां की राजकुमारी नागरकुंवर से प्यार हो गया. इसी दौरान ऐसा वाकया हुआ कि कुंवर भीमसिंह को जोधपुर की राजगद्दी संभालनी पड़ी...